हमारे देश में सड़कों पर लड़ना और झगड़ना आम बात है। आपने कई बार देखा होगा कि जरा सी बात पर लोग भिड़ जाते हैं। कई बार तो हालात ऐसे बन जाते हैं कि लोग मारपीट तक करने लगते हैं। यहां तक की सड़कों पर खूनी खेल भी होते जाते हैं। ऐसे कई वायरल वीडियो आपने देखे होंगे। आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप कहेंगे कि लोग सड़क पर बेवजह बहस करते हैं।
क्या तुम्हारे बाप का रोड है?
आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक स्कूटी चलाते हुए जा रहा होता है, तभी सामने से एक व्यक्ति स्कूटी लिए आ जाता है। व्यक्ति युवक से कहता है कि उड़ाते चले आ रहे हो, दिखाई नहीं दे रहा है क्या? युवक कहता है कि आप नहीं देख रहे हैं, क्या हमारी गलती है? इसके बाद व्यक्ति ऐसी बात कहता है कि युवक भड़क जाता है। व्यक्ति कहता है कि क्या तु्म्हारे बाप का रोड है? गुस्से में युवक कहता है कि तुम्हारे बाप का है क्या? युवक कहता है कि गलत कैसे बोला? बाप के ऊपर कैसे गए? गलत क्यों बोला तुमने। आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों के बीच जमकर बहस होती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए जवाब
इस वीडियो एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कानपुर में रोड पर गाड़ी चलाते समय ऐसे दृश्य हमेशा देखने को मिलते हैं। वहीं आगे लिखा कि भौकाल में कोई कमी न हो। वीडियो पर यूजर्स के जवाब चौंकाने वाले आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि बाकी सब तो ठीक है लेकिन कैमरा पहले से चालू था, इसका मतलब है कि विडियो बनाने वाले को पता था कि ये घटना होगी।