हर बेटी के लिए सबसे पहला हीरो उसके पापा ही होते हैं। उसको अपने पापा के अंदर सुपर हीरो दिखता है। आपने अक्सर बच्चों को देखा होगा कि वह अपने पिता जी की हमेशा तारीफ करते रहते हैं। हो भी क्यों ना, हर मुसीबत के वक्त मम्मी पापा ही अपने बच्चों के सामने पहाड़ बनकर खड़े रहते हैं और अपने बच्चों पर जरा भी आंच तक नहीं आने देते। ऐसे ही सुपरहीरो बनकर उभरे एक पापा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची अपने मम्मी-पापा के सामने खड़े होकर चलने की कोशिश कर रही है। इस कोशिश में वह एक-दो बार गिर भी जाती है लेकिन फिर से खड़ी होकर चलने की कोशिश करती है। बच्ची के मम्मी-पापा चुपचाप बैठकर अपनी चहकती हुई चिड़िया को देख रहे हैं। तभी बच्ची का संतुलन बिगड़ जाता है और वह अचानक से मुंह के बल गिरती है लेकिन शुक्र है कि उसके पापा वहीं पर मौजूद थे। बच्ची को गिरते देख उसके सुपरमैन पापा ने पास में रखे हुए तकिए को उठाकर उसके पास फेंक देते हैं जिससे बच्ची उस तकिए पर गिरती है और वह चोटिल होने से बच जाती है।
लोगों ने शख्स को बताया सुपर डैड
इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर सच कड़वा है नाम के पेज से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बच्ची के पापा को 'डैड ऑफ द ईयर' का खिताब दे रहे हैं। लोग कमेट कर लिख रहे हैं- Ninja Dad. वहीं कुछ लोग बच्ची के पिता की सूझबूझ और फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं। जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाया। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
मरीज को बाइक पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा युवक, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Video: पुणे में उठा मच्छरों का बवंडर, जिसने भी देखा बस देखता रह गया