हीरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध पन्ना पूरे देश-दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात है। यह धरती अब तक न जाने कितने लोगों को रंक से राजा बना चुकी है। कुछ ऐसा ही एक और मामला फिर से सामने आया है। जहां एक गरीब आदिवासी किसान को इस धरती ने छप्पर फाड़ के दौलत दी है। आदिवासी किसान की किस्मत ऐसी चमकी कि उसे हीरों की खदान में 7 लाख से भी ज्यादा कीमत का हीरा मिला। यह देख किसान और उसकी पत्नी खुशी के मारे झूम उठे।
पहले भी किसान को मिल चुका है हीरा
गरीब किसान का नाम देशराज आदिवासी है और किसान गौरेया ककररहटी का रहने वाला है। किसान को खदान क्षेत्र पट्टी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है। किसान ने मिले हुए हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। हीरे को नीलामी में रखा जाएगा। वहीं, इस पूरे मामले में हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि, पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी। जिन्हें कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था और आज फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। इसे अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
(पन्ना से अमित सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
लड़की ने दादाजी की उम्र के 1-2 नहीं बल्कि बनाएं 7-7 बॉयफ्रेंड, पेंशन के पैसों से गर्लफ्रेंड को कराते हैं ऐश
VIDEO: डॉली चायवाले ने मालदीव में समन्दर किनारे लगाई अपनी टपरी, घूमने आए विदेशी पर्यटकों को पिलाई चाय