सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ देखने को मिल ही जाता है। आप सोशल मीडिया एक्टिव तो होंगे ही। दिन में कुछ देर के लिए आप इंस्टाग्राम, फेसुबक, ट्विटर पर जाते ही होंगे। अगर हां तो फिर आप वहां अलग-अलग वीडियो भी देखते होंगे। आमतौर पर डांस, रील, स्टंट और लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन उन्हीं वीडियो के बीच में कुछ वीडियो ऐसे भी आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं और सामने वाले की तारीफ भी करते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
बच्चे ने कमाल कर दिया
एक टीचर ने स्कूल में बच्चों को एक टास्क दिया है। दो मोटी किताबों को टेबल पर एक दूरी पर रख दिया है। अब टास्क यह है कि उन्हें उन किताबों पर एक कागज को रखते हुए, बीच के गैप में डस्टर को रखकर दिखाना है। सभी बच्चे अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करते हैं मगर कोई भी ऐसा नहीं कर पाता है। आखिर में जो बच्चा आता है, उसे फिजिक्स की समझ होगी जिसका इस्तेमाल करके उसने पहली बार में ही टास्क को पूरा कर दिया। उसने कागज को मोड़ा और जब उन्हें खोला तो त्रिभुज जैसे आकार नजर आने लगे। इसके बाद उसने बहुत ही आसानी से टास्क को पूरा कर दिया। इस दौरान वीडियो में उसके टीचर के हैरान होने का भी भाव रिकॉर्ड हुआ।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'फिजिक्स का मास्टर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 55 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा- यह बंदा बहुत ही शांति से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। दूसरे यूजर ने लिखा- कमाल कर दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- जबरदस्त भाई, आग लगा दी आग। एक अन्य यूजर ने लिखा- पक्का ये कोचिंग पढ़ता होगा इनके पास ही।
ये भी पढ़ें-
बस यही वाली लड़ाई देखनी रह गई थी, नाली में लड़ते दो लोगों का Video हुआ वायरल
वाह क्या दिमाग लगाया है, शख्स ने सड़क पर फ्री में किया कार वाश, देखकर आप भी करेंगे तारीफ