सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो और पोस्ट को तो आप भी देखते ही होंगे। कभी लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो किसी दिन रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा जुगाड़ के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गजब का जुगाड़ देखने को मिला।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक ट्रेन के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में नजर आता है कि लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए हैं। वहीं एक लड़की गेट के पास खड़ी है। वह लड़की फिर वहां से हटती है और बाथरूम की तरफ जाकर वहां से एक फोल्डेबल कुर्सी लेकर आती है। इसके बाद वो गेट के सामने वाली जगह पर उसे खोलती है और मजे से बैठ जाती है। दीदी के इसी जुगाड़ के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
अभी आपने जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारे यहां ऐसा ही होता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 41 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- यह तो खुद की सीट लेकर घूमती है जी। दूसरे यूजर ने लिखा- भारतीय हैं ना, यह तो होगा ही। तीसरे यूजर ने लिखा- जुगाड़ में सबसे आगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- हर जगह अपने रूल चलते हैं।
ये भी पढ़ें-
हजारों फीट ऊपर शख्स ने फ्लाइट में यात्रियों को बांटी चाय, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Video: पहले शरमाई लेकिन जैसे ही बजा ढोल दुल्हन बन गई चंडाल, डांस करते-करते सिर पर सवार हो गया भूत