A
Hindi News वायरल न्‍यूज EV का ऐसा इस्तेमाल देख सदमे में चले गए इंजीनियर्स, Video देख माथा पीटने को मजबूर हो जाएंगे कंपनी वाले

EV का ऐसा इस्तेमाल देख सदमे में चले गए इंजीनियर्स, Video देख माथा पीटने को मजबूर हो जाएंगे कंपनी वाले

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स अपनी इलेक्ट्रिक कार का ऐसा अनोखा इस्तेमाल करते हुए देखा गया कि लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया।

इलेक्ट्रिक कार की मदद से खाना बनाते हुए शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA इलेक्ट्रिक कार की मदद से खाना बनाते हुए शख्स

EV का आविष्कार इसलिए किया गया था ताकि पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों को बचाया जा सके। पेट्रोल और डीजल का विकल्प बना चार्जेबल बैटरी, जिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल किया जाता है। पेट्रोल और डीजल की खपत और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण हुआ लेकिन इस दुनिया में तरह-तरह के लोग भी तो पैदा हुए हैं। जो अपने जुगाड़ से हर एक चीज का इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल कर रख देते हैं। ऐसे लोगों के लिए हर एक चीज का पैसा वसूल करना उनका परम कर्तव्य बन जाता है। अगर एक साधन से कई काम हो जा रहे हैं तो क्यों ना उससे और दूसरे भी काम किए जाएं। कुछ इसी सोच के साथ एक शख्स को इलेक्ट्रिक कार का कुछ और ही इस्तेमाल करते देखा गया। इलेक्ट्रिक कार का ऐसा इस्तेमाल भी हो सकता है। ये तो उसे बनाने वाले ने भी नहीं सोचा होगा।

इलेक्ट्रिक कार का ऐसा इस्तेमाल लोगों ने कभी नहीं देखा

शख्स का यह कारनामा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसे इलेक्ट्रिक कार का कुछ अलग तरीके से इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स इलेक्ट्रिक कार के सामने एक चेयर पर बैठा हुआ है और उसने अपने आगे एक प्लेटफॉर्म पर इंडक्शन कुकर भी रखा हुआ है। जिसको वह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी से चला रहा है। इंडक्शन कुकर बाकायदा अच्छे से काम भी कर रहा है। शख्स उस पर एक कड़ाही चढ़ाए हुए है और गरम तेल में वह पूड़िया छान रहा है। पूड़ियां उस इंडक्शन पर काफी बेहतर ढंग से फुल भी रही हैं। 

वीडियो देख लोगों का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन

इलेक्ट्रिक कार का ऐसा इस्तेमाल देख लोग हैरान रह गए। आखिर EV का कुछ ऐसा भी इस्तेमाल हो सकता है। यह देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये सब देखकर इंजीनियर अभी तक सदमे में है। दूसरे ने लिखा- टाटा मिडिल क्लास को देखते हुए ही अपना काम करती है। यहीं है टाटा का पावर। तीसरे ने लिखा- इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया के लिए नहीं बना है। चौथे ने लिखा- अगले वीडियो में ये शख्स इसी कार में धक्का लगाते हुए दिखेगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

Ferrari लेकर बीच पर टशनबाजी दिखाने गए थे भाईसाहब, रेत में फंसी कार तो बैलगाड़ी से खिंचवाने की आई नौबत, देखें Video

Video: हाथ फैलाया और चुल्लू भर-भरकर पानी की तरह गोमूत्र पी गया पुलिसकर्मी, फिर दिया ऐसा रिएक्शन जैसे आशीर्वाद मिल गया हो