A
Hindi News वायरल न्‍यूज बियर हाथ में लिए ऑफिस में डांस करते दिखे कर्मचारी, Video वायरल होते ही कंपनी में वैकेंसी का पूछने लगे लोग

बियर हाथ में लिए ऑफिस में डांस करते दिखे कर्मचारी, Video वायरल होते ही कंपनी में वैकेंसी का पूछने लगे लोग

सोशल मीडिया पर एक ऑफिस का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कंपनी के कर्मचारी अपने हाथों में बियर लिए डांस करते नजर आ रहे हैं।

ऑफिस में बियर पीते डांस करते दिखे कर्मचारी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ऑफिस में बियर पीते डांस करते दिखे कर्मचारी

कॉर्पोरेट लाइफ में काम के साथ जीवन में सुकून और शांति मिल जाए फिर तो क्या ही कहने। ज्यादातर कॉर्पोरेट सेक्टर में सिर्फ काम और काम ही करना पड़ता है। लेकिन कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए वर्क लाइफ बैलेंस की तमाम कोशिशें करती हैं। जिससे कर्मचारी खुशी-खुशी उनसे जुड़कर सालों तक उनके लिए काम करते हैं। हाल में लोगों की ऐसी ही एक ड्रीम कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंपनी के कर्मचारियों की लाइफ देखने के बाद लोग उस कंपनी और उसमें निकलने वाली वैकेंसी के बारे में पूछने लगे।

ऑफिस के अंदर हाथ में बियर लिए डांस करते दिखे लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंपनी के कर्मचारी ऑफिस के अंदर हाथ में बियर लिए डांस करते दिख रहे हैं। साथ में कुछ कर्मचारी डांस करते हुए बियर पीते भी नजर आएं। ये किस कंपनी और कहां का वीडियो है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gurugrampulse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। 

वीडियो देख लोगों की आंखें चौंधिया गईं

वीडियो पोस्ट देखने से यह पता चल रहा है कि ये कंपनी गुरुग्राम में स्थित है क्योंकि वीडियो के कैप्शन में लिखा है- गुरुग्राम में कॉरपोरेट वर्कर्स की सुबह कुछ ऐसे होती है। वहीं वीडियो के टाइटल में भी यह लिखा है- कॉर्पोरेट ऑफिस इन गुरुग्राम, ऐसे थोड़ी ना गुरुग्राम लोगों की पहली पसंद है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं। जिसमें कुछ लोगों ने कंपनी का नाम और इसमें निकलने वाली वैकेंसी के बारे में पूछा। एक यूजर ने इस वायरल वीडियो को लेकर बताया कि इनका कोई इंक्रीमेंट नहीं हुआ होगा। इन्हें बस बियर पीकर काम करना होता है। दूसरे ने लिखा- ये बेचारे अपनी कॉर्पोरेट लाइफ की टेंशन भुलाने के लिए बियर पी रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

हाथों में गजब का हुनर है भाई! मोबाइल रिपेयर कर रहे शख्स का Video हुआ वायरल, देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी

महाकुंभ में आई ये हसीन साध्वी सोशल मीडिया पर छाई, Video में बताई सन्यासी बनने की वजह