हाथी को तो आपने देखा ही होगा। दिखने में यह जानवर काफी विशालकाय होता है। इसके आकार से ही इसकी ताकत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। यही वजह से लोग हाथी से बचकर रहते हैं। जंगल से जाते समय कई बार लोगों का हाथियों से सामना हो ही जाता है। ऐसे में लोग अपना रास्ता बदलकर वहां से चले जाते हैं। मगर कभी-कभी हाथी लोगों को वहां से जाने नहीं देते हैं। इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह हो सकता है कि आपके पास ऐसी कोई वस्तु है जो हाथियों को पसंद हो और वो उन्हें चाहिए। जब आप उन्हें ये चीज दे देते हैं, वो भी आपका रास्ता खाली कर देते हैं। इसका एक जीता-जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक हाथी और उसका बच्चा एक ट्रक को रोककर खड़े हैं।
हाथी ने वसूला टैक्स
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि एक वय्स्क हाथी और एक नन्हें हाथी ने ट्रक को रोक रखा है। ट्रक को आप ध्यान से देखेंगे तो आपका सारा मामला समझ जाएगा। दरअसल ट्रक पर बड़ी मात्रा में गन्ने लदे हुए हैं और हाथियो ने उसी वजह से ट्रक को रोक रखा है। आपको भी पता ही है कि हाथियों को गन्ना कितना पसंद होता है। ट्रक के ऊपर एक शख्स खड़ा है जो सड़क के किनारे कुछ गन्ने फेंक देते है। सड़क किनारे गन्ने के गिरते ही हाथी ट्रक का रास्ता छोड़ देते हैं और वो अपना गन्ना खाने लगते हैं।
यहां देखे वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने कही ये बात
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ये जंगल टैक्स है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 44.8K लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही 1400 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। हाथियों के इस प्यारे वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भरपूर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, भुगतान करें और आगे बढ़ें। एक दूसरे बंदे ने लिखा कि ये बहुत जरूरी टैक्स होता है। आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें-
Video Viral: मुंबई लोकल में अचानक भिड़ गए दो यात्री, झगड़ा रोककर तीसरा शख्स बन गया हीरो
इस हवालात में खाने के लिए लोग देते हैं पैसे, ऐसा अनोखा कॉन्सेप्ट आपने पहले नहीं देखा होगा, वीडियो हुआ वायरल