जंगल का सबसे विशाल जानवर हाथी को माना जाता है। हाथी की कदकाठी ऐसी होते है कि इसके सामने इंसान चींटियों के बराबर नजर आता है। ऐसे में क्या होगा जब हाथी इंसानों के बीच जाकर सनक जाए। सोचिए कैसी तबाही मचेगी। हाथी अपनी सनक में आस-पास का सबकुछ तबाह कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के त्रिशूर जिले में। यहां थारक्कल मंदिर उत्सव के समापन समारोह 'उपचारम चोलल' के दौरान एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया जिससे कई लोग घायल हो गए। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हाथियों के उत्पात से कई लोग हुए घायल
घटना शुक्रवार की रात 10:30 बजे की है। त्रिशूर में थारक्कल मंदिर उत्सव में 'अम्माथिरुवडी' देवता जुलूस के दौरान, हाथी गुरुवयूर रविकृष्णन ने उत्पात मचाया, जिससे उपस्थित लोगों में दहशत फैल गई। हाथी के महावत श्रीकुमार (53) भी गुस्साए हाथी के हमलों से बाल-बाल बचे। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उन्हें तुरंत कूर्कनचेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो हाथियों के बीच हुई लड़ाई
बता दें कि उग्र हाथी ने अराट्टुपुझा देवता के जुलूस में भाग लेने वाले एक अन्य हाथी पुथुपल्ली अर्जुनन को भी निशाना बनाया। इससे दो हाथियों के बीच लड़ाई हो गई। हाथियों पर सवार लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गए, जबकि भागने की कोशिश कर रहे अन्य लोग भी इस अफरा-तफरी में गिरकर घायल हो गए। घायल हाथी अर्जुनन हाथी दस्ते द्वारा रोके जाने से पहले लगभग 1 किमी तक शहर में दौड़ता रहा।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: हाथी ने सूंड से उठा कर पटक दिया पर्यटकों से भरा ट्रक, डरे-सहमे लोगों मांगते रहे अपनी जिंदगी की भीख
दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर छुपाया 500 का नोट, शख्स ने लोगों को दिया टास्क, कहा- लोकेशन बताओ पैसे ले जाओ