A
Hindi News वायरल न्‍यूज हाथी और उसका बच्चा मौत के करीब थे, फिर भगवान बनकर आए कुछ फरिश्ते

हाथी और उसका बच्चा मौत के करीब थे, फिर भगवान बनकर आए कुछ फरिश्ते

एक हाथी की मां और बच्चे के एकसाथ एक गड्ढे में गिर जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एक तूफान के दौरान घास गीली और मैली हो गई थी कि हाथी और उसका बच्चा 7 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया था।

viral elephant video- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@THEFIGEN_ बच्चा और हाथी साथ जाते हुए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि थाईलैंड का है। जहां एक हाथी की मां और बच्चे के एकसाथ एक गड्ढे में गिर जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एक तूफान के दौरान घास गीली और मैली हो गई थी कि हाथी और उसका बच्चा 7 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया था। नाले के नीचे फंसी हाथी को देखना दिल दहला देने वाला था।

गड्ढे में गिर गए बच्चे और मां
पशु चिकित्सक मौके पर बचाव कार्य में लग गए थे। चिकित्सकों ने  सबसे पहले मां की पीड़ा को कम करने की कोशिश की। इस दौरान तेज बारिश ने उनके बचाव के प्रयासों में बाधा डाली, लेकिन उन्होंने उसे सीवर से बाहर निकालने के लिए निडरता से काम किया। हालांकि, बचाव का प्रयास समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि मां को चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता थी। अन्य लोगों ने मिट्टी खोदकर हाथी के बच्चे को ऊपर चढ़ने में मदद करने का प्रयास किया। वहीं पशु चिकित्सकों ने हाथी की मां को सीपीआर दिया। तीन घंटे से अधिक की लड़ाई के बाद आखिरकार मां और बच्चे फिर से मिल गए और उन्हें सड़क पार करके जंगल में जाते देखा गया। 

इस साल का सबसे बेस्ट वीडियो
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने हाथी की मां और उसके बच्चे को बचाया और हाथी की मां को सीपीआर दिया गया।
वे अद्भुत लोग हैं। ईश्वर उन पर कृपा करें! वीडियो पर अन्य ट्विटर यूजर के रिएक्शन भी देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा कि इस साल का मैंने सबसे अच्छा वीडियो देखा। इस वीडियो को शेयर करने के लिए आपको धन्यवाद। कई यूजर्स ने पूरी टीम को बधाई दी है। वाकई यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला था। इसके साथ ही टीम ने जो किया है वह काबिले तारीफ है।