आज के समय में हर कोई भीषण गर्मी से परेशान है। हर इंसान चाहता है कि इस गर्मी से उन्हें राहत मिले। मगर लोगों को इसके लिए प्रयास नहीं करना है। अगर आप और हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तो ग्लोबल वार्मिंग में कमी आएगी। लेकिन इस दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसके लिए प्रयास करते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स का छोटा सा प्रयास देखने को मिला जिसे देखने के बाद आपका दिल पूरी तरह से खुश हो जाएगे। आइए फिर आपको उस बंदे की कोशिश के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने सड़क पर कई तरह के वाहनों को चलते हुए देखा होगा। कोई AC वाला होगा तो कोई नॉर्मल वाहन होगा। मगर क्या आपने कभी सड़क पर ईको-फ्रेंडली ऑटो देखा है। सोशल मीडिया पर एक ऑटो का वीडियो वायरल हो रहा है। ऑटो के मालिक ने अपनी गाड़ी को एक चलता फिरता गार्डन जैसा बना दिया है। शख्स ने अपने पूरे ऑटो में हर तरफ घास लगा दिया है। इसके अलावा उसे छत पर छोटे-छोटे फूल के पौधे लगाए हुए हैं और उनको धूप से राहत देने के लिए ऊपर एक नेट भी लगाया हुआ है। इतना ही नहीं शख्स ने अपने ऑटो के एक हिस्से को पिंजरे जैसा बनाकर उसमें तोते भी रखे हैं। इसी कारण शख्स के इस ऑटो को ईको-फ्रेंडली ऑटो बोल रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @fewsecl8r नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। अकाउंट यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में इसे ईको-फ्रेंडली ऑटो लिखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सही है यार। तीसरे यूजर ने भी शख्स के काम की सराहना करते हुए लिखा- बहुत सही यार।
ये भी पढ़ें-
फेंकने के मामले इस शख्स ने सभी लाइनों को कर दिया पार, Video देख आप हो जाएंगे लोटपोट
पैसा कमाना कोई इस बंदे से सीखे, शख्स का जुगाड़ देख हर कोई कर रहा है तारीफ, आप भी देखें Video