शादियों में फूफा का अलग ही भौंकाल होता है। आपने अक्सर सुना होगा कि शादी में जब फूफा की बात नहीं मानी गई तो नाराज होकर चले गए। इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया है। जहां फूफा के नाराज होने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। अब इस खबर को पढ़ने पर आपकी दिलचस्पी और बढ़ गई होगी। ठीक है हम आपको पूरी खबर बताएंगे लेकिन उससे पहले देखिए मारपीट का वीडियो।
फूफा ने क्या करवा दिया
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर दोनों पक्षों के लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं। एक नहीं कई लोग एक दूसरे को मार रहे हैं। वहीं, महिलाएं भी सड़क पर इधर-उधर भागते हुए नजर आ रही हैं। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक घायल होकर सड़क पर गिर जाता है। इस एक मिनट 12 सेकेंड की क्लिप में सिर्फ मारपीट हो रही होती है। वहीं बीच-बचाव करने गए लोग भी इस मारपीट में फंस जाते हैं। अब आपको बताते हैं कि पूरा विवाद क्या है?
पनीर के लिए फूफा हुए नाराज
आपको बता दें कि यह मामला बागपत जिले के गुराना गांव का है। जहां जब शादी में दूल्हे के फूफा के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया तो वह इस बात पर भड़क गए। मिली जानकारी के मुताबिक फूफा खाना खाने गए थे लेकिन उन्हें पनीर नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें काफी गुस्सा आया। यहीं से फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस बीच डीजे को लेकर भी काफी बवाल हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंचकर एक्शन में आ गई। जिसके बाद उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।