आप सभी ने कभी ना कभी फ्लाइट में सफर तो किया ही होगा। जिन लोगों ने फ्लाइट में सफर किया है उन्हें 'Turbulence' के बारे में काफी अच्छे से पता होगा। जिन लोगों को टर्बुलेंस के बारे में नहीं पता, उन्हें इसके बारे में बता देते हैं। जब प्लेन उड़ान भरती है तो उसके पंखे से हवा अनियंत्रित होकर टकराती है। ऐसी स्थिति में एयर टर्बुलेंस पैदा होता है। और इसी कारण प्लेन में बैठे यात्रियों को झटके लगते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक हम टर्बुलेंस की बात क्यों कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण एक वायरल वीडियो है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उड़ते प्लेन का है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स प्लेन के लगेज कंपार्टमेंट में फंसा हुआ है। उसके पैर नीचे की तरफ लटके हुए हैं और सिर कंपार्टमेंट में फंसा हुआ है। कुछ अन्य यात्री उसकी मदद कर रहे हैं। और उन यात्रियों की मदद से नीचे उतर पाता है। ऐसा तब होता है जब प्लेन में अचानक जोरदार टर्बुलेंस आता है। एक्स पर @EPreve नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मोंटेवीडियो जा रहे एयर यूरोपा विमान की छत से यात्री नीचे को नीचे उतारा गया जो टर्बुलेंस के दौरान उसमें फंस गया था। उसे ब्राजील में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। यात्री लगेज कंपार्टमेंट के जरिए नीचे उतरा।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस हादसे में सभी सुरक्षित तो हैं मगर 30 लोगों को मामूली चोटें भी आई। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- कोई भी सीट बेल्ट लगाकर नहीं सफर नहीं करता, मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना इशारे मिलते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- यह वहाँ कैसे पहुँचा? बिना सीट बेल्ट के जाने की वजह से? क्या आप टर्बुलेंस में ऐसे सफर करते हैं? वहीं एक यूजर ने लिखा- ये इसकी बेवकूफी के कारण हुआ।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली एयरपोर्ट पर 'बीड़ी' पीते नजर आए ताऊ, वायरल Video में किया जा रहा है दावा
महिला की जुत्ती के अंदर बैठा मिला सांप, खौफनाक Video देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश