A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये जो हल्का-हल्का सुरूर है! पीकर टल्ली हुआ शराबी बीच सड़क पर लेट खूब किया ड्रामा, काफी देर तक जाम रहा ट्रैफिक

ये जो हल्का-हल्का सुरूर है! पीकर टल्ली हुआ शराबी बीच सड़क पर लेट खूब किया ड्रामा, काफी देर तक जाम रहा ट्रैफिक

फर्रुखाबाद शहर की मेन रोड के बेचोबीच एक शराबी ने लेटकर खूब ड्रामा किया। नशे में धुत वह शराबी काफी देर तक सड़क पर लेटा रहा, जिससे यातायात बाधित हो गया। सड़क पर वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे लेकिन उस शराबी ने सड़क से हटने का नाम तक नहीं लिया।

बीच सड़क लेट कर ड्रामा करता शराबी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बीच सड़क लेट कर ड्रामा करता शराबी

फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना मऊ दरवाजा रोड से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक शराबी सड़क के बीचोबीच लेटकर खूब ड्रामा कर रहा है। काफी देर तक वह शराबी शख्स बीच सड़क पर लेटा रहा और खूब ड्रामा करता रहा। नशेड़ी शख्स के ड्रामे के चलते काफी देर तक ट्रैफिक भी जाम रहा। वाहन चालक हॉर्न बजाते रहे लेकिन उस शराबी ने सड़क से हटने का नाम तक नहीं लिया और वहीं, सड़क पर लेटे हुए नौटंकी करता रहा। सबसे बड़ी बात तो ये रही कि ट्रैफिक में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी उसे हटाने के लिए कुछ नहीं किया। वे चुपचाप मूकदर्शक बने शराबी का ड्रामा देखते रहे।    

बीच सड़क पर लेट शराबी करता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी बीच सड़क पर नशे में धुत होकर लेटा हुआ है। आस-पास से गुजरने वाले वाहनों को देख वह उनके चालकों के सामने हाथ जोड़ रहा है। वहीं, उसके सड़क पर लेटने की वजह से काफी लंबा जाम भी लग गया। लोग अपने वाहनों को लेकर हॉर्न बजाते रहे ताकी वह सड़क से हट जाए लेकिन शराबी मस्त लेटे हुए नींद लेने की कोशिश करता रहा। लोग जैसे-तैसे शराबी को बचाते हुए अपने वाहनों को लेकर वहां से निकलते रहे। 

शराबी को सड़क से टांग कर ले जाया गया

सड़क पर काफी देर तक लेटे रहने की वजह से यातायात काफी देर तक बाधित रहा। फिर भी शराबी ऐसे नींद लेता रहा जैसे वह अपने कमरे में अपने बेड पर लेटा हो। खैर ट्रैफिक पुलिस ने तो ड्रामा देखने के अलावा कुछ नहीं किया लेकिन वहां मौजूद एक शख्स उस शराबी को वहां से उठाने के लिए उसके पास आया। जिसके बाद वह सड़क से हटने के बजाय उसके साथ हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। यह देख कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे हटाने की कोशिश करने लगे लेकिन वह शराबी वहां से हटने के बजाय उनसे बहस करते दिखा। आखिरकार जमा हुए लोगों ने उस शराबी के हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क के किनारे ले गए।

(फर्रुखाबाद से सुजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

चेहरा ही नहीं आवाज भी देखो, इस लड़की के सामने AI भी है फेल, Video देखने के बाद पता चलेगा कैसे

'अरी मोरी मइया! भगा-भगा जल्दी भगा', सफारी घूमने गए पर्यटकों के पीछे पड़ा दरियाई घोड़ा, गाड़ी पर किया हमला