A
Hindi News वायरल न्‍यूज मुफ्त की दारू पी गया नशेड़ी पालतू कुत्ता, मालकिन ने बुलाया तो लड़खड़ाते हुए जा गिरा, देखें मजेदार वीडियो

मुफ्त की दारू पी गया नशेड़ी पालतू कुत्ता, मालकिन ने बुलाया तो लड़खड़ाते हुए जा गिरा, देखें मजेदार वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ता घर में रखी शराब को पी गया। इस दौरान जब उसकी मालकिन ने उसे बुलाया तो वह लड़खड़ाते हुए गिरने लगता है।

Drunk pet dog drank free liquor when the owner called him he stumbled and fell down watch funny vide- India TV Hindi Image Source : SOCIAL मुफ्त की दारू पी गया नशेड़ी पालतू कुत्ता

Dog Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो शेयर किए जाते हैं। कुछ वीडियो बेहद डरा देने वाले तो कुछ बेहद मजेदार होते हैं। हाल ही में एक वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया गया। इस वीडियो में एक कुत्ता शराब पीकर टल्ली हो चुका है। वीडियो को देखकर आपको खूब हंसी आने वाली है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कुत्ते या किसी जानवर द्वारा शराब या किसी नशीली पदार्थ का सेवन किया गया हो। इससे पहले एक गोरिल्ला का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने हाथों में सिगरेट लेकर खड़ा रहता है और सिगरेट पीते देखा जा सकता है।

कुत्ते में पी ली घर में रखी शराब

दरअसल इंटरनेट पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसे कुत्ते की मालकिन ने रिकॉर्ड़ किया है। कुत्ते की मालकिन वीडियो में बताती है कि फर्श पर पड़ी हुई उसे शराब की एक बोतल मिली, जो कि आधी काली हो चुकी थी। किचन काउंटर पर वोदका की बोतल भी खुली हुई मिली। पास में ही उसका कुत्ता खड़ा होता है। जब दो शराब की बोतलें खाली मिलती हैं तो यह साफ हो जाता है कि कुत्ते ने शराब को खत्म किया और मजे के साथ उसका लुत्फ उठाया है। लेकिन शराब पीने के बाद कुत्ते की हालत जरूर खराब हो गई। हालत भी इतनी खराब की कुत्ता चल नहीं पा रहा था।

शराब के नशे में धुत कुत्ते की हालत खराब

इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मालकिन कुत्ते को चलने को कहती है तो कुत्ता जैसे ही चलने को होता है वह लड़खड़ाने लगता है। जैसे ही वह चलना शुरू करता है वह गिर जाता है। इस दौरान कुत्ते की मालकिन हंसने लगती है। इसके बाद कुत्ता फिर चलने का प्रयास करता है लेकिन वह डगमगाते हुए चलता है। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को @CrazyClips नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है।