आज इस साल का अंतिम दिन है। आज न्यू ईयर का जश्न हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ मना रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही जश्न के वीडियो अभी से ही सामने आने लगे हैं। जिसे देख लोग पूछ रहे हैं कि क्या न्यू ईयर की पार्टी शुरू हो चुकी है? हाल में वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को शराब के साथ नशे में झूमते हुए देखा जा सकता है। महिला पुरुषों के बीच जाकर नशे की हालत में डांस कर रही है।
शराब के साथ नशे में झूमती दिखीं आंटी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने हाथ में शराब की बोतल लिए उसे गटागट पीए जा रही है। शराब पीते वक्त वह नशे में झूम भी रही है। इसी बीच एक महिला उसके पास आती है और उसके हाथों से शराब की बोतल छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन महिला नहीं मानती। इसी दौरान एक पुरुष वहां आता है और दोनों महिलाओं को छुड़ाकर उस शराबी महिला को मर्दों के बीच नचाने के लिए ले जाता है। महिला भी पुरुषों के बीच जाकर नशे में झूमते हुए नाचने लगती है। इसी बीच वहीं पुरुष उस महिला को एक अन्य पुरुष के शरीर पर धकेल देता है।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने खूब लिए मजे
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @adultsociety नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने बताया कि ये वीडियो न्यू ईयर की पार्टी के दौरान की है। जिस पर एक यूजर ने रिप्लाई देते हुए कहा कि ये वीडियो न्यू ईयर की पार्टी का नहीं बल्कि एक हरियाणवी मूवी के शूटिंग के दौरान की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये देसी दारू पीने का नतीजा है। दूसरे ने लिखा- आंटी जी की लाइफ और उनके ही रूल्स।
ये भी पढ़ें:
15 वाली वॉटर बॉटल 20 में बेच रहा था, शख्स ने Video बना शिकायत करने को कहा तो हाथ जोड़ने लगा वेंडर
कचरा बीनने वाले बच्चों को मिला 500 रुपए के नोटों से भरा बैग, पैसे उड़ाते और लुटाते हुए आए नजर, देखें Video