A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'एक्सीडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चाहिए', मजाक-मस्ती में ड्राइवर ने पलट दी ई-रिक्शा

'एक्सीडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चाहिए', मजाक-मस्ती में ड्राइवर ने पलट दी ई-रिक्शा

सावधानी हटी, दुर्गटना घटी, ये बात उन लोगों के लिए कही जाती है, जो ट्रैफिक के नियमों का ध्यान रखते हैं लेकिन उनको क्या कहा जा सकता जो पहले से ही सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाते चल रहे हैं।

ड्राइवर की लापरवाही से हादसे का शिकार हुआ ई-रिक्शा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ड्राइवर की लापरवाही से हादसे का शिकार हुआ ई-रिक्शा

हादसे के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। कई बार तो ऐसे भी हादसे देखने को मिलते हैं, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही उसे भारी पड़ती है। ऐसे ड्राइवर्स के साथ हादसा होना भी वाजीब है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। 

हादसा हो गया पर इनकी मस्ती नहीं रुकी

वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शे में फुल वॉल्यूम में गाने बज रहे हैं। इधर, ई-रिक्शा वाला वाहन का हैंडल छोड़ डांस करने में लगा हुआ है। साथ में बैठे उसके दोस्त भी गाने पर डांस कर भरपूर मजे ले रहे हैं। अचानक ई-रिक्शा वाला बीच रास्ते में स्टंट दिखाने लगता है। वह ई-रिक्शे को एक पहिए पर दौड़ाते हुए नजर आता है। तभी चलते-चलते बीच रास्ते में ई-रिक्शा का ड्राइवर वाहन का हैंडल छोड़ नीचे कूद जाता है। अगले ही पल ई-रिक्शा पलट जाता है और ई-रिक्शे में बैठे लोग वाहन समेत नीचे गिर पड़ते हैं। इस हादसे के बाद भी ई-रिक्शा का ड्राइवर नहीं रुकता है और खड़े होकर वापस डांस करने लग जाता है। उसे मस्ती में झूमते देख उसके दोस्त भी डांस करने लग जाते हैं। 

वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर @Fundiet नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 68 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर खूब मजे लेते नजर आए। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर वो कौन सी शक्ति है, जो इन लोगों को बचा रही है। दूसरे ने लिखा- एक्सिडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चहिए। तीसरे ने लिखा- बच जाने की खुशी में नाच रहा है वो बंदा। 

ये भी पढ़ें:

VIDEO: मौत के मुंह से बचकर निकलना इसे कहते हैं, हंपबैक व्हेल ने शख्स को निगला लेकिन अगले ही पल हो गया चमत्कार

दर्दनाक मौत मरा मगरमच्छ, समुद्र किनारे अचेत पड़ा था शिकारी, अचानक पानी से निकली शार्क फिर जो हुआ देख सन्न रह गए लोग