A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद वायरल हुईं यूक्रेनी राजदूत, मीटिंग पर अफसोस जताते आईं नजर

Video: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद वायरल हुईं यूक्रेनी राजदूत, मीटिंग पर अफसोस जताते आईं नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। इसी दौरान वहां मौजूद यूक्रेनी राजदूत का भी एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वे काफी परेशान होती दिख रही हैं।

यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी वेंस के साथ हुई यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की की तीखी बहस इंटरनेशनल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। इस तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति के समर्थन में यूरोप के कई राष्ट्राध्यक्ष खड़े नजर आएं। अमेरिका और यूक्रेन दोनों देशों के मुखियाओं के बीच हुई इस बहस के बीच यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस वक्त की बताई जा रही है। जब डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच बहस हो रही थी।

बहस के दौरान परेशान नजर आईं यूक्रेनी राजदूत

ये दोनों राष्ट्राध्यक्ष मीडिया के सामने बैठे थे और एक दूसरे के सामने अपनी बातें रख रहे थे। आखिरी के कुछ मिनटों में दोनों की बातचीत तीखी बहस के रूप में बदल गई। इसी दौरान वहां मौजूद यूक्रेनी राजदूत ओक्साना मार्कारोवा ने इस मामले पर अपनी आंखें बंद कर लेती हैं और अपना सिर झुकाते हुए काफी अफसोस जताने लगती हैं। वीडियो देखने से यह साफ पता चल रहा है कि वे काफी परेशान हैं। 

जेलेंस्की की बातों से नाराज हुए ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई जेलेंस्की की तीखी बहस के बाद पूरी दुनिया की निगाहें ट्रंप के अगले कदम पर टिकी हुईं हैं। यूक्रेन के लिए भी इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जेलेंस्की को यह उम्मीद थी कि ट्रंप के साथ उनकी मीटिंग उनके देश के हालातों में कुछ रंग ले आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से बहस के बाद जेलेंस्की गुस्से से तमतमाए हुए बाहर निकले और ट्रंप के साथ बिना लंच किए ही व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए। इधर, ट्रंप भी जेलेंस्की के ऊपर भड़के हुए नजर आएं। उन्होंने बैठक में जेलेंस्की से कहा कि, “अगर आप यह डील नहीं करेंगे तो हम आपका समर्थन नहीं कर पाएंगे और अगर हम बाहर हो गए तो आप लड़ पाएंगे ऐसा मुझे नहीं लगता। आप हमारे ही हथियारों के भरोसे बैठे हुए हैं।”

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल