A
Hindi News वायरल न्‍यूज माउंट एवरेस्ट देखने फुल स्वैग में प्लेन से पहुंचा डॉली चायवाला, Video देख लोगों को हुई जलन

माउंट एवरेस्ट देखने फुल स्वैग में प्लेन से पहुंचा डॉली चायवाला, Video देख लोगों को हुई जलन

डॉली चायवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जिसमें डॉली एक प्राइवेट जेट में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने माउंट एवरेस्ट भी देखा।

प्लेन से माउंट एवरेस्ट देखने निकला डॉली चायवाला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA प्लेन से माउंट एवरेस्ट देखने निकला डॉली चायवाला

सोशल मीडिया चलाने वाला हर भारतीय आज डॉली चायवाला को जानता है। चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज से डॉली ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वह आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। बिल गेट्स से मिलने के बाद मानो उनकी किस्मत ही बदल गई। आज उनके इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। कई ब्रांडेड कंपनियां अपना प्रोमोशन उनसे करवा रही हैं। उनके हर एक पोस्ट पर करोड़ों व्यूज आते हैं। 

डॉली का स्वैग देख भौचक्के रह गए लोग

हाल में ही उनका एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे प्राइवेट जेट से हिमालय देखने के लिए निकलते है। इस दौरान डॉली चायवाला का स्वैग जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली चायवाला फुल स्वैग में सूट-बूट पहनकर एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान एक शख्स डॉली के कंधे पर हाथ रख उन्हें जेट के अंदर ले जाता है। अंदर प्लेन की एयर होस्टेस उनकी आरती कर उन्हें उनके सीट तक ले जाती है और उन्हें असिस्ट करने के लिए फ्लाइट के अन्य स्टाफ भी आते हैं। फ्लाइट से वह माउंट एवरेस्ट भी देखते हैं। उनके फ्लाइट से उतरते ही उनके स्वागत में कई लोग एयरपोर्ट पर खड़े नजर आएं। लोगों ने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया। 

वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा

डॉली ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है - माउंट एवरेस्ट देख ही लिया। उनके इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा और 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। डॉली के इस वीडियो पर जहां कई लोगों जलन हुई तो वहीं, कई लोगों ने डॉली की मेहनत को सलाम भी किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - इसके वीडियो देख कर ही मेरा मन पढ़ाई में नहीं लग रहा। दूसरे ने लिखा - किस बात की है हमारी लाखों की डिग्री। तीसरे ने लिखा - ये उसके अच्छे कर्मों का फल है। चौथे ने लिखा - ये डॉली के मेहनत और उसके अच्छे कर्मों का फल है।

ये भी पढ़ें:

Video: गलती से इसे चिकन लेग पीस मत समझ लेना, जब असलियत पता चलेगा तो टूट जाएगा नॉन वेज वालों का दिल

ना जाने ताऊ ने खाई ऐसी कौन सी जड़ी बूटी, अकेले साइकिल पर पैडल मारते दूसरे हाथ से खींचकर ले गए Pulsar बाइक - Video