Video: 14 साल पहले कुछ इस हाल में था Dolly Chaiwala, अब तक नहीं देखा होगा ऐसा अवतार
Dolly Chaiwala का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉली चायवाला का दिख रहा यह अवतार आपने कभी नहीं देखा होगा।
इंटरनेट सेंसेशन डॉली चायवाला आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। आए दिन उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। डॉली आज उन बुलंदियों पर पहुंच चुका है, जहां जाना सबके बस की बात नहीं। सबसे बड़ी बात ये कि डॉली अपने जलवे को आज तक बरकरार रखे हुए हैं। इंटरनेट पर आने वाले उसके हर एक वीडियो पर करोड़ों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं। आज लोग डॉली को हर बड़े इवेंट में मेहमान के तौर पर बुलाते हैं। ताकि उनका इवेंट सफल हो सके। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स उसके साथ कोलैब करने को बेकरार हैं। लोग डॉली के बहाने अपनी भी नैय्या पार लगाने की फिराक में हैं। लोग कहते हैं कि डॉली की किस्मत रातों-रात चमक गई। लेकिन कोई भी उसके वर्षों की मेहनत पर बात नहीं करता। डॉली आज से नहीं बल्कि सालों पहले से अपने नागपुर वाली टपरी पर अपने अनोखे अंदाज में लोगों को चाय पिलाते आ रहा है। जिसकी गवाही ये वीडियो दे रहा है।
14 साल पहले का Video हो रहा वायरल
हाल में डॉली चायवाला का वर्षों पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स डॉली चायवाला ही है। हालांकि वीडियो में दिखने वाले शख्स के हाव-भाव, कपड़े पहनने का अंदाज साथ ही चाय बनाने और परोसने के अंदाज से यह कहा जा सकता है कि यह शख्स जरूर डॉली चायवाला ही है। वीडियो 14 साल पुराना बताया जा रहा है। जिसे साल 2010 में शूट किया गया था। इस वीडियो में डॉली लंबे और खुले बालों में दिख रहा है। डॉली ने आंखों पर काला चश्मा भी पहना हुआ है और अपनी टपरी पर उसी निराले अंदाज में चाय बनाकर परोसते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो देख लोगों ने माना डॉली की मेहनत का लोहा
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @meme_viwer_g नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर तरह-तरह के मजेदार मीम शेयर किए जाते हैं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डॉली आज जो कुछ भी है, अपनी मेहनत के दम पर है। जिनके पास कुछ काम नहीं है, आज वे उसे ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उसकी कामयाबी कई लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रही है। दूसरे ने लिखा- यह वीडियो तब की है, जब डॉली मेरे कॉलेज के सामने चाय बनाकर बेचता था। आज उसके पास फरारी है और मेरे पास स्वीफ्ट कार है। तीसरे ने लिखा- डॉली हमें सीखाता है कि मेहनत करते रहो और हिम्मत मत हारो। एक दिन तुम जरूर कामयाब होगे।
ये भी पढ़ें:
लो बहन, अब Zip वाली साड़ी भी आ गई मार्केट में, बिना किसी झंझट के तुरंत तैयार हो जाएंगी महिलाएं