सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई भी नहीं जाता होगा जब कोई फोटो, पोस्टर, स्क्रीनशॉट या फिर वीडियो वायरल न होता हो। हर दिन कुछ नया और अलग वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और वहां के पोस्ट देखते हैं तो फिर आप भी वायरल चीजों को देखते ही होंगे। कभी हायरिंग के लिए लगाया गया पोस्टर वायरल होता है तो कभी बॉस को छुट्टी के लिए किया गया मैसेज और कभी डांस, स्टंट एवं जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि स्टंट करना किस तरह एक लड़के को भारी पड़ गया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़का सड़क पर बाइक को चलाते हुए आ रहा है। इस दौरान उसकी बाइक की रफ्तार अच्छी-खासी थी। जब वो कैमरे के पास आता है तो अपने दोनों हाथों को हवा में उठाकर दिखाता है। इसके बाद वो हैंडल को फिर से पकड़ लेता है मगर शायद कुछ सेकंड से वो लेट हो जाता है क्योंकि आगे ही एक तेज मोड़ था। वो बाइक को सही समय पर कंट्रोल करते हुए मोड़ नहीं पाता है और उसका एक्सिडेंट हो जाता है। इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ज्यादा अति करने वालों की दुर्गति जल्द ही होती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मजा आया। दूसरे यूजर ने लिखा- एक तो KTM छपरी के हाथ बली चढ़ गया, बाइक के लिए बुरा लग रहा है मगर सैटिफैक्शन भी हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- गया काम से। एक अन्य यूजर ने लिखा- और करो स्टंट।
ये भी पढ़ें-
अरे ये तो पूरा परिवार ही चोर निकला, मिलकर दुकान में की चोरी, Video हो रहा है वायरल
रस्म को तो दीदी ने जंग ही समझ लिया, दुल्हन की हरकत देख आप अपना माथा पीटने लगेंगे, देखें Video