अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस में रविवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को नोच-नोच कर मार डाला। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के पास की बस्ती में रहने वाले सफदर अली सुबह के समय सर सैयद अहमद म्यूजियम के बाग में टहल रहे थे। तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो चुकी थी। वृद्ध के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
10-12 आदमखोर कुत्तों ने किया हमला
घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बारे में विश्वविद्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सिविल लाइन निवासी सफदर अली AMU कैंपस के अंदर घूम रहा था। तभी 10 से 12 कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। घटना के समय सफदर बिल्कुल अकेला था। उसके आस-पास कोई भी नहीं था जो उसकी मदद करता। ऐसे में कुत्तों ने उसे इतनी बुरी तरह नोचा कि थोड़ी ही देर बाद सफदर की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे घर
अतीक अहमद को गोली मारने वाले लवलेश तिवारी का आखिरी रील हो रहा वायरल