'अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं', इस कहावत का बहुत ही सटीक उदाहरण है यह Video
घर के बाहर दो शेरों को टहलते देख घर के कुत्तों ने उन पर धावा बोल दिया और शेरों पर जी भर के भौंकने लगे। कुत्तों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुत्तों को इंसानों का वफादार जानवर माना जाता है। अगर ये कुत्ते घर के आस-पास किसी को भटकते हुए भी देख लें तो समझो उसकी खैर नहीं। लेकिन अगर उन कुत्तों के सामने जंगल के राजा शेर आ जाएं तो क्या वे कुत्तें उनसे पंगा ले पाएंगे। आपका जवाब होगा, ना, हो ही नहीं सकता। वो शेर कुत्तों को जिंदा चबा जाएंगे। लेकिन कहा यह भी जाता है कि अपनी गली में तो हर एक कुत्ता शेर होता है। तो इस कहावत का सबसे सटीक उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिला। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शेरों पर कुत्तों ने बोला धावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के सामने दो शेर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही घर में रह रहे कुत्तों की नजर उन शेरों पर पड़ती है वैसे ही वे कुत्ते उन शेरों की तरफ दौड़कर आते हैं और उन पर भौंकना शुरू कर देते हैं। हालांकि घर का गेट बंद था और गेट के इस पार वे शेर खड़े थे और उस पार से वे कुत्ते उन पर भौंक रहे थे। कुत्तों को भौंकते हुए देख शेरों का खून उबलने लगा और वे भी उन कुत्तों पर गुर्राने लगे। फिर शेर भी इतने गुस्से में आ गए कि वे गेट पर जोर-जोर से वार भी करने लगे। उनका वार इतना जोरों का था कि बंद पड़ा गेट खुल जाता है।
वीडियो में थोड़ी देर के लिए तो यह भी लगने लगता है कि वे शेर गेट से अंदर ना घुस जाएं। लेकिन उन शेरों का ध्यान खुले हुए गेट की तरफ नहीं जाता। अगर गेट बीच में ना होता तो अब तक वे शेर उन कुत्तों को तो जिंदा चबा गए होते। इसके बावजूद भी कुत्ते उन शेरों पर भौंकते रहते हैं। जब शेरों को यह समझ आता है कि इन कुत्तों का कुछ नहीं किया जा सकता तो वे वहां से चले जाते हैं। इसके बाद उन कुत्तों में से एक गेट से बाहर निकल कर आता है। तभी टॉर्च लिए घर का एक शख्स बाहर निकल कर आता है और आस-पास झाड़ियों में नजर दौड़ाने के बाद गेट बंदकर वहां से चला जाता है।
गुजरात का बताया जा रहा यह वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात के अमरेली में सावरकुंडला का बताया जा रहा है। जो गिर के जगलों से 76 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वीडियो पर लिखे टाइम स्टैम्प को देख यह कहा जा सकता है कि घटना 8 अगस्त, रात के साढ़े 11 बजे का है। बता दें कि गुजरात में स्थित गिर के जंगलों में शेरों की जनसंख्या बहुत है। ऐसे में ये शेर अक्सर भटकते हुए इंसानों के रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ लोगों ने देखा और 70 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें: