A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: शादी के मंडप में कुत्ते ने मचाया आतंक, पड़ा दुल्हन के पीछे

Video: शादी के मंडप में कुत्ते ने मचाया आतंक, पड़ा दुल्हन के पीछे

शादी मंडप के वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब देखने को मिलते हैं। इसी बीच हाल में एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कुत्ता शादी के मंडप में घुसकर आतंक मचाते नजर आ रहा है।

दुल्हन के पीछे पड़ा कुत्ता- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA दुल्हन के पीछे पड़ा कुत्ता

शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो देखने को मिल जाते हैं। कुछ इमोशनल कर देने वाले तो कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देने वाले। कई बार कुछ वीडियो देख हमारी हंसी कंट्रोल तक नहीं होती। हाल में ऐसे ही शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता शादी के मंडप में घुसकर आतंक मचाते दिख रहा है।

कुत्ते ने शादी मंडप में मचाया उत्पात

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन समेत कई अन्य लोग मौजूद हैं। तभी मंडप में घर के पालतू कुत्ते की एन्ट्री होती है और वह शादी के मंडप में दौड़-दौड़कर खूब उत्पात मचाता है। कुत्ते को देख मंडप में मौजूद लोग घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। लोग कुत्ते से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुत्ता है कि मान नहीं रहा। मेहमानों तक तो ठीक था लेकिन जब कुत्ता मंडप में दुल्हन के ही पीछे पड़ गया। तब दुल्हन को शादी का मंडप छोड़कर भागना पड़ा। इस भाग-दौड़ में सजा हुआ मंडप तहस-नहस हो जाता है। इसी बीच कुत्ते से पीछा छुड़ाने के लिए एक शख्स कुत्ते का ध्यान अपनी तरफ भटकाता है, जिसके बाद वह कुत्ता उस शख्स के पीछे भी पड़ जाता है। इस आपाधापी का वीडियो शादी में बुलाए गए कैमरामैन ने रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn and wedding.lehenga नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - दुल्हन बहुत ज्यादा ही ओवरएक्टिंग कर रही है। दूसरे ने लिखा - कुत्ते से ज्यादा तो तहस-नहस दुल्हन ने कर दिया है। तीसरे ने लिखा - 'और देखो हम आपके हैं कौन'

ये भी पढ़ें:

इसे कहते हैं फौलाद से बना शरीर, लड़के ने पैर से मारकर टेढ़ा कर दिया लोहे का रॉड, Video देख लोग कहने लगे Iron Man

'जिसे प्रोटिन शेक पिलाया उसी ने छीन ली गर्लफ्रेंड', GYM के फिडबैक पर लड़के ने सुनाई अपने ब्रेकअप की दर्द भरी कहानी