A
Hindi News वायरल न्‍यूज डॉक्टर ने की बड़ी गलती, युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट, अब कोर्ट का आया ये फैसला

डॉक्टर ने की बड़ी गलती, युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट, अब कोर्ट का आया ये फैसला

डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि कैंसर प्राइवेट तक फैल गया था और इतना फैल गया था कि काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

वायरल खबर - India TV Hindi Image Source : PIXABAY वायरल खबर

डॉक्टर को धरती पर भगवान के रूप में देखा जाता है लेकिन कई बार डॉक्टर की गलती इंसानों को भारी पड़ जाती है। ऐसे ही एक डॉक्टर से बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते युवक का प्राइवेट पार्ट काटना पड़ा। इस संबंध में एक वेबसाइट local rag Frenchblue को जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि मुझे उस डॉक्टर से नफरत हो गई है, जिसने मेरी बात भी नहीं मानी। उसने मेरे साथ अन्याय किया है।

प्राइवेट पार्ट काटने पर पत्नी ने रोका
आपको बता दें कि यह मामला फ्रांस का है। युवक का वर्ष 2014 में नांटेस यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि युवक कैंसर से पीड़ित था। उस वक्त युवक की उम्र महज 30 साल थी। युवक के इलाज के दौरान उसकी कई सर्जरी भी की गईं। उन्हीं सर्जरी में डॉक्टर से बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसका पता युवक को बाद में चला। सर्जरी में हुई गलती से वह दर्द से परेशान होने लगा। जब इस संबंध में डॉक्टर से जिक्र किया तो डॉक्टर ने बताया कि कैंसर प्राइवेट पार्ट तक पहुंच गई है। डॉक्टर ने कहा कि आपके प्राइवेट पार्ट को कटना पड़ेगा। युवक ने कहा कि मेरी पत्नी उस समय इससे करने से रोक दिया। 

डॉक्टर ने आखिरकार काट दिया 
हालांकि, डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि कैंसर प्राइवेट तक फैल गया था और इतना फैल गया था कि काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इसलिए युवक का प्राइवेट पार्ट काट कर उसकी जान बचाई गई। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो युवक की मौत हो जाती। लेकिन जब मामला सामने आया तो सभी हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक, सर्जरी के दौरान डॉक्टर से गलती हो गई जिससे कैंसर तेजी से फैल गया। इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ युवक मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया था जिसके बाद अब कोर्ट का फैसला आग गया है। युवक को मुआवजे के तौर पर 54 लाख रुपये दिए गए, जबकि युवक के वकील नौ करोड़ रुपये की मांग की थी।