पूरे देश में 31 अक्टूबर, 2024 को दीवाली मनाई जाएगी। लेकिन दिवाली की धूम अभी से ही पूरी दुनिया में छाई हुई है। भारत समेत पूरी दुनिया में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर भी दिवाली का जश्न मनाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लंदन में रहने वाले इंडियन कपल अक्षय और दीपाली ने शेयर किया है। वीडियो के अपलोड किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर यह वायरल हो गया और इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा।
लंदन में दिवाली का जश्न
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिवाली के आयोजन की खुशी और उत्साह को दिखाया गया है, जिसमें लोग इस बात की सराहना कर रहे हैं कि दुनिया भर में किस तरह से हमारा त्योहार दिवाली मनाया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में लंदन के मेयर सादिक खान को वहां इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वे कहते हैं, "लंदन के मेयर के तौर पर मुझे ट्राफलगर स्क्वायर में कई कार्यक्रम मनाने का मौका मिलता है और मैं आपके साथ एक रहस्य साझा करना चाहता हूँ। मुझे नहीं लगता कि ट्राफलगर स्क्वायर कभी इतना खूबसूरत दिखाई दिया होगा और यही लंदन की ताकत है। यही दिवाली की ताकत है। मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
मेयर द्वारा सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दिए जाने पर भीड़ की खुशी से झूम उठी। अक्षय और दीपाली ने इस कार्यक्रम की कुछ और झलकियाँ भी शेयर की हैं, जिसमें रघुपति राघव राजा राम भजन सुनाई दे रहे है। एक अन्य वीडियो में लोगों को झूमते, नाचते और उत्सव मनाते हुए देखा जा रहा है। ट्राफलगर चौक लंदन का सबसे प्रतिष्ठित चौक है।
ये भी पढ़ेंं:
Video: ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता, जंगल में बने प्राचीन मंदिर का गेट खोलते दिखा भालू
'पाजी ये किस लाइन में आ गए आप', फूड ब्लॉगिंग करते दिखे दिलजीत दोसांझ, लोगों को चाऊमीन बनाना सिखाया, Video