A
Hindi News वायरल न्‍यूज एक टांग पर मजदूरी कर पाल रहे परिवार का पेट, Video देख यूजर्स कर रहे इनके जज्बे को सलाम

एक टांग पर मजदूरी कर पाल रहे परिवार का पेट, Video देख यूजर्स कर रहे इनके जज्बे को सलाम

इस Video को देख आप भी इन दोनों दिव्यांग जनों के हौंसले को सलाम करेंगे और खुद भी इनके जैसे आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करेंगे।

इस Video को देख आप भी इन दोनों दिव्यांग जनों के हौंसले को सलाम करेंगे।- India TV Hindi Image Source : TWITTER इस Video को देख आप भी इन दोनों दिव्यांग जनों के हौंसले को सलाम करेंगे।

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि यार जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहे है या फिर आप अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव से थक गए हैं तो मेरे भाई ये Video आपके लिए ही है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। इस वीडियो के देख ऐसा कह सकते हैं कि अगर आपके अंदर कुछ करने की इच्छा है तो दुनिया की कोई ताकत आपको झुका नहीं सकती। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग अपनी मेहनत से इस दुनिया को गलत साबित कर रहे हैं क्योंकि ये दुनिया दिव्यांग लोगों के बारे में यहीं सोचती है कि इनकी जिंदगी दूसरों के भरोसे ही चलनी है। या फिर हमें यह देखने को अक्सर मिलता है कि जो लोग शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं वह मेहनत वाला काम छोड़ भीख मांगते हैं या कोई आराम का काम करते हैं।

आत्मविश्वास से भरा हुआ यह Video आपको बहुत कुछ सीखाएगा

दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपने संघर्ष को शक्ति में बदलना होता है। अगर जिसने भी यह काम कर लिया वह अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाएगा। जैसा कि आप खुद ही इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो शख्स दिव्यांग होते हुए मेहनत के साथ अपने काम में लगा हुए है। यह वीडियो देखकर कोई भी आत्मविश्वास से भर सकता है क्योंकि इस वीडियो में दोनों व्यक्तियों के पैर न होते हुए भी मजदूरी जैसे मुश्किल काम कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि  लोगों को अगर जरा सी भी चोट लग जाती है तो वह घर बैठ जाते हैं लेकिन इन्हें देखिए ये लोग एक पैर से दिव्यांग होने के बाद भी अपने जीवन की मुश्किलों से लड़ते नजर आ रहे हैं। 

यूजर्स Video पर कर रहें कमेंट

यह वीडियो उन युवाओं को जरूर देखना चाहिए जो जिंदगी में मजबूरी नाम का शब्द अपनाकर खुद को कमजोर समझ लेते हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @NarendraNeer007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ ये वीडियो उन लोगों को बड़ी सीख देता है जो बात-बात बहाना मारकर अपने काम से बचने की कोशिश करते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ कुछ तो खास है यहां मिट्टी में ये यूं ही महान नहीं कहलाता..!