A
Hindi News वायरल न्‍यूज RCB Vs CSK मैच से पहले हुआ Dhoni Vs Kohli, एनिमल मूवी के फाइट वाले सीन में दोनों खिलाड़ियों को लड़ते दिखाया - VIDEO

RCB Vs CSK मैच से पहले हुआ Dhoni Vs Kohli, एनिमल मूवी के फाइट वाले सीन में दोनों खिलाड़ियों को लड़ते दिखाया - VIDEO

IPL 2024 में सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। जब धोनी और कोहली की टीम आपस में टकराएंगी। इसे लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि सोशल मीडिया पर धोनी और कोहली को एनिमल मूवी के सीन में एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाया जा रहा है।

एनिमल फिल्म के सीन को एडिट कर कोहली और धोनी को लड़ते दिखाया गया।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA एनिमल फिल्म के सीन को एडिट कर कोहली और धोनी को लड़ते दिखाया गया।

18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इस मैच से ही यह तय होगा कि IPL 2024 के लिए लास्ट प्लेऑफ़ में कौन पहुंचेगा। अगर चेन्नई की टीम हार जाती है तो वह इस IPL से बाहर हो जाएगी। अगर RCB हारती है तो कोहली की टीम बाहर का रास्ता तय करेगी। हो सकता है कि इस IPL में धोनी अपने सन्यास का भी ऐलान कर दें।

कोहली और धोनी में रोमांचक मुकाबला 

मैच से पहले सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इस मैच में कोहली और धोनी के टकराव को "एनिमल" फिल्म के एक सीन के जरिए दिखाया गया है। जिसमें बॉबी देओल और रणबीर कपूर की फाइट में धोनी और कोहली को लड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म के सीन को एडिट कर बॉबी देओल के चेहरे की जगह धोनी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है और कोहली को रणबीर कपूर के भेष में दिखाया गया है। दोनों खिलाड़ियों में जबरदस्त फाइट होते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो देख फैंस हुए उतावले

वीडियो के वायरल होने के बाद तो सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- धोनी को रणबीर कपूर की जगह होना चाहिए था। दूसरे ने लिखा- अगर उस दिन भी बारिश हो गई तो बेचारा कोहली किसी कोने में रोते हुए मिलेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- वीडियो में धोनी कम विक्की कौशल ज्यादा लग रहा है। बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Prof_Cheems नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख लोगों ने देखा और 4 हजार लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

लो भई! प्रेशर कुकर से अब कपड़े भी होने लगे प्रेस, शख्स के इस जुगाड़ु VIDEO को देख हिल गया इंटरनेट

Viral Video: बीच सड़क पर चलती बाइक में लगी आग, धूं-धूं कर लगी जलने, जान बचाकर भागा शख्स