आजकल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं। आपने कुछ दिन पहले नोएडा मेट्रो का वो वीडियो देखा होगा जिसमें आपको मंजुलिका देखने को मिली थी। एक बार फिर दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। मेट्रो के अंदर "फीता काटने" समारोह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।
मेट्रो में क्या चल रहा है?
लड़कों का एक समूह मेट्रो में एक दरवाजे के सामने एक रिबन बांधता है। वे चाहते थे कि यात्री रिबन काटकर मेट्रो के अंदर प्रवेश करें। आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वह दरवाजे के सामने लाल रंग का रिबन बांधे रहते हैं। जैसे ही मेट्रो अगले स्टेशन पर पहुंचती है, कुछ यात्री चढ़ने की कोशिश करते हैं लेकिन दरवाजे पर बंधा रिबन देखकर हैरान रह जाते हैं। एक युवक जाता है और एक यात्री को कैंची देता है, जिसके बाद यात्री रिबन काटकर मेट्रो में प्रवेश करते हैं।
मेट्रो मे कैंची कैसे आया?
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर FitYar Anmol Singh नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर एक लाख से अधिक लाइक मिल गया है। वीडियो पर यूजर्स के चौंकाने वाले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में कैंची कैसे आया ये बताओं पहले? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अच्छा है कि दिल्ली के राजीव चौक या कश्मीरी गेट पर नहीं काटा वरना खुब मार पड़ती।
ऐसी पहली घटना नहीं
इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में तौलिया, ब्रश और कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है। कुछ दिन पहले नोएडा मेट्रो में कई वेब सीरीज स्टार्स के गेटअप में भी युवा नजर आए थे। वीडियो क्रिएटर्स ने मेट्रो को वीडियो मेकिंग का हब बना दिया है। जिससे आम लोगों को सफर के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।