A
Hindi News वायरल न्‍यूज छोटी सी मासूम बच्ची ने तुतलाती आवाज में गाया राष्ट्रगान, इस क्यूट Video को देख बन जाएगा आपका दिन

छोटी सी मासूम बच्ची ने तुतलाती आवाज में गाया राष्ट्रगान, इस क्यूट Video को देख बन जाएगा आपका दिन

सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची अपनी तोतली सी आवाज में 'जन गण मन' गा रही है।

राष्ट्रगान गाते दिखी मासूम बच्ची- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA राष्ट्रगान गाते दिखी मासूम बच्ची

क्यूट बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। कभी ये शरारत करते हुए दिखते हैं तो कभी अपना टैलेंट दिखाते हैं। ऐसी ही एक क्यूट सी मासूम बच्ची का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपना टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रही है। बच्ची को तोतली आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए देखा जा सकता है। इस क्यूट सी बच्ची की मासूमियत पर आप अपना दिल हार बैठेंगे। वीडियो नागालैंड का बताया जा रहा है। जिसमें बच्ची को तुतलाती आवाज में 'जन गण मन' गाते हुए देखा जा सकता है।

तोतली आवाज में राष्ट्रगान गाती हुई बच्ची का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची अपने हाथों में माइक पकड़े स्टेज पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दे रही है। वहीं, उसके पीछे खड़ा एक आदमी अपने गिटार की धुन से बच्ची के सुर में चार चांद लगा रहा है। बच्ची जिस तल्लीनता और मासूमियत से राष्ट्रगान को गा रही है उसे देख यह पता चलता है कि उसके माता-पिता ने उसके अंदर किस कदर राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को कूट-कूटकर भरा है। दिल छू लेने वाले इस वीडियो को देखने के बाद इस बात का दावा है कि आपका पूरा दिन मुस्कुराते हुए बीतेगा। बच्ची का देश के प्रति प्रेम देख लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की।

बच्ची की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग

इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और इसे लाइक किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- कितनी प्यारी लड़की राष्ट्रगान गा रही है। इस बच्ची का क्यूट सा वीडियो देख लोगों को अपने भी स्कूल के दिनों की याद आ गई। कई लोगों ने तो इस तरह के अनुभवों को भी शेयर किया। जबकि कई लोग बच्ची की क्यूटनेस की खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें:

चलो अब मरने की टेंशन खत्म! डॉक्टर साहब ने किया ऐसा दावा कि सन्न रह गई पब्लिक, लोगों ने बताया यमराज की मौसी का लड़का  

Video: 14 साल पहले कुछ इस हाल में था Dolly Chaiwala, अब तक नहीं देखा होगा ऐसा अवतार