हमारे देश के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अनोखे टैलेंट से भरे हुए हैं। इस बात का सबूत आपको अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर मिलता होगा। एक बार फिर से ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक CRPF का जवान कश्मीरी गाना गाते हुए दिख रहा है। फिलहाल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
पारंपरिक कश्मीरी गाना गाते हुए CRPF के जवान का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इस जवान का नाम मृत्युंजय कुमार राय है और वह बिहार राज्य से ताल्लुक रखते हैं। मृत्युंजय कुमार जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में तैनात हैं। इससे पहले भी मृत्युंजय ने कई पारंपरिक कश्मीरी गाने गाए हैं जो ऑनलाइन वायरल होते रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मृत्युंजय बांदीपोरा जिले में मधुमती नदी के तट पर एक चट्टान पर बैठे हुए हैं और वह प्रसिद्ध कश्मीरी गीत गा रहे हैं। CRPF ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अपने चुनौतीपूर्ण कर्तव्यों का पालन करते हुए जवानों को खुशी और प्रेरणा के क्षण मिलते हैं।
घाटी में तैनात इस जवान के वीडियो पर आया यूजर्स का दिल
मृत्युंजय कुमार राय ने बताया कि वह बिहार से हैं और पिछले 6 साल से घाटी में तैनात हैं। मृत्युंजय यहां पर एक सिपाही के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा- "यहां आने के बाद मैंने कश्मीरी गाने सुनने शुरू किए और मुझे वे घाटी के लोगों की तरह ही बहुत खूबसूरत लगे। इसलिए, मैंने सोचा कि लोगों को आनंद लेने के लिए मुझे कश्मीरी गाने गाने चाहिए।" केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के इस जवान का वीडियो इंटरनेट की जनता का दिल जीत रहा है। लोग इस वीडियो पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
तोते की मौत पर रोया पूरा परिवार, गांव के लोगों को दिया भोज, परिजनों ने कहा- 25 साल से साथ था अब छोड़कर चला गया
जया किशोरी की बहन को देखा है आपने? सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल