A
Hindi News वायरल न्‍यूज क्रिएटिविटी की सभी सीमाओं को पार करते हुए बंदे ने बनाया अनोखा गेट, आप भी देखिए

क्रिएटिविटी की सभी सीमाओं को पार करते हुए बंदे ने बनाया अनोखा गेट, आप भी देखिए

एक घर के दरवाजे पर जो क्रिएटिविटी नजर आई, वैसा आपने आज से पहले कभी भी और कहीं भी नहीं देखी होगी। उसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली ही जाएंगी।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में जितने ही जुगाड़ करने वाले लोग हैं उतने ही लोग आपको क्रिएटिव दिमाग वाले भी मिलेंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने दोनों तरह के वीडियो देखे होंगे। सोशल मीडिया पर जितने ही वीडियो जुगाड़ वाले वायरल होते हैं, लगभग उतने ही वीडियो क्रिएटिविटी वाले भी दिखते हैं। कोई ऑटो के शीशे पर स्टीकर लगाकर लोगों को बैटमैन जैसा फील कराता है तो कोई ऑटो को ही डबल डेकर कर देता है। कोई टूटी घड़ी में अपनी क्रिएटिविटी दिखता है तो कोई पंडाल बनाने में क्रिएटिव दिमाग दौड़ाता है। अभी भी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गजब की क्रिएटिविटी देखने को मिली।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक घर का मेन गेट नजर आता है जिसे बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है। शख्स के घर के दरवाजे में नीचे की तरफ कार का एक तरफ का हिस्सा लगा दिया गया है जिसमें एक दरवाजा और दो पहिए नजर आ रहे हैं। अब जब वो आदमी दरवाजे को बंद करता है तो असली क्रिएटिविटी दिखती है। दरवाजे जब बंद होता है तो कार का पहिया भी घूमता है और जैसे बड़े दरवाजे में छोटा गेट होता है, वैसे ही इसमें कार का एक दरवाजा वो छोटा गेट है जिसे खोलकर जाया जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या आईडिया है सर जी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बढ़िया है। दूसरे यूजर ने लिखा- टेक्नोलोजियो। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

ये भी पढ़ें-

इतिहास गवाह है अच्छे फल कीड़े खाते हैं! दूल्हे को देखने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

सिंगर मासूम शर्मा ने गाया '2 खटोले' गाना तो पुलिस ने छीना माइक, जानें क्यों किया ऐसा