मगरमच्छ के जबड़े में अगर कोई चला गया तो समझो कि वह इस दुनिया से चला गया। जब भी मगरमच्छ के आस-पास कोई शिकार दिख जाए तो वह उस पर बहुत तेजी से झपटता है। कुछ ऐसे ही शिकार की तलाश में एक मगरमच्छ उड़ते हुए ड्रोन पर झपट पड़ा और उसे चबाने लगा। लेकिन अगले ही पल जो कुछ भी उस मगरमच्छ के साथ हुआ वह देख लोगों के मुंह से चीखें निकल गई। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उड़ते ड्रोन पर मगरमच्छ ने मारा झपट्टा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ अपने ऊपर उड़ रहे ड्रोन पर झपट्टा मारकर उसे चबाने की कोशिश करने लगता है। जबड़ों में ड्रोन लिए मगरमच्छ उसे चबाने लगता है। जैसे ही वह ड्रोन को अपने दांतों से चबाता है, वैसे ही ड्रोन की बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है और उसमें से धुआँ निकलने लगता है। वायरल वीडियो में दिख रहे इस खतरनाक नजारे को देख लोग सहम गए। वीडियो में कुछ लोग नदी किनारे खड़े होकर इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आएं।
मगरमच्छ के मुंह में ही फट गया ड्रोन
वीडियो देखने से यह पता चल रहा है कि नदी किनारे खड़े लोग ही ड्रोन से मगरमच्छ को फिल्माने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही ड्रोन मगरमच्छ के पास गया, वैसे ही मगरमच्छ उस ड्रोन को अपना शिकार समझ उसे झपट लेता है। मगरमच्छ के जबड़े में जाते ही ड्रोन ब्लास्ट हो जाता है और मगरमच्छ खुद को बचाने के लिए वापस पानी में चला जाता है। वीडियो देख यह कहा जा सकता है कि इस घटना के बाद मगरमच्छ को बहुत चोट पहुंची होगी पर वह ड्रोन के ब्लास्ट होते ही पानी में घुस गया इसलिए हो सकता है कि नुकसान कम हुआ होगा।
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @khichdishorts नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज पहली बार मगरमच्छ को गरमा-गरम खाना मिला होगा। दूसरे ने लिखा- इसे ही उड़ता तीर लेना कहते हैं। तीसरे ने लिखा- मगरमच्छ ने हुक्के का भी मजा ले लिया।
ये भी पढ़ें:
कभी स्कूल नहीं गई फिर भी आती हैं 6 भाषाएं, फर्राटेदार इंग्लिश बोलती इस पाकिस्तानी लड़की का Video हुआ वायरल
क्रिकेट ग्राउंड पर दिखा किस्मत का खेल, Video देख आप भी कहेंगे- भला होनी को कौन टाल सका है