Hindi Newsवायरल न्यूज"कज़िन्स को छोड़ो कोई और ढूंढो", वायरल हो रहा पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का ये होर्डिंग
"कज़िन्स को छोड़ो कोई और ढूंढो", वायरल हो रहा पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का ये होर्डिंग
सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसे पाकिस्तानी डेटिंग ऐप ने अपने प्रचार के लिए एक बिल्डिंग पर लगवाया है। होर्डिंग को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Published : Dec 16, 2023 18:39 IST, Updated : Dec 16, 2023, 18:39:59 IST
तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान के लोगों को डेटिंग ऐप वाले अब नया पाठ पढ़ा रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जो एक पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का होर्डिंग है। होर्डिंग पर कुछ ऐसा लिखा गया है जिसे दखकर लोग वहां के लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। ऐसे में लोगों के कमेंट पढ़ने पर पता चल रहा है कि डेटिंग ऐप वालों ने इस्लामिक शादियों को लेकर मजाक बनाने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- Cousins Ko Chhoro koi aur dhoondho (कज़िन्स को छोड़ो कोई और ढूंढो), Download Muzz साथ ही बैकग्राउंड गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि ये होर्डिंग पाकिस्तानी डेटिंग ऐप Muzz ने लगवाया है। इस होर्डिंग की फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं और लोग मुसलमानों का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके यहां के रीति रिवाजों को उल्टा-सीधा बोल रहे हैं। फोटो पर लोग कमेंट कर पाकिस्तान के लोगों के मजे ले रहे हैं। डेटिंग ऐप के इस होर्डिंग पर आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट कर जरूर बताएं।