A
Hindi News वायरल न्‍यूज ठेले पर किलो के भाव बिकते दिखा चॉकलेट, Video देख सोच में डूबे लोग

ठेले पर किलो के भाव बिकते दिखा चॉकलेट, Video देख सोच में डूबे लोग

सोशल मीडिया पर चॉकलेट की एक मार्केट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चॉकलेट थोक के भाव ठेले पर बिकते दिख रहा है।

ठेले पर खुले में चॉकलेट बिकते हुए देखा गया- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ठेले पर खुले में चॉकलेट बिकते हुए देखा गया

आज तक आपने चॉकलेट अच्छे रैपर्स में लिपटे हुए बिकते देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेट्स को ठेले पर किलो के भाव से बिकते देखा है। शायद ही आपने ऐसा नजारा कभी देखा हो। लेकिन सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में ये नजारा भी आपको सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलेगा। एक वायरल वीडियो में चॉकलेट्स का बाजार देखा जा सकता है। जहां ठेले पर किलो के भाव में चॉकलेट्स बिकते दिख रहे हैं।

मार्केट में थोक के भाव बिक रहा चॉकलेट

ठेला लगाने वाले वेंडर भी चॉकलेट्स को किसी सब्जी और फल की तरह तराजू से तौल रहे हैं। वीडियो में दिखाए गए मार्केट में चॉकलेट किसी पैकेट में नहीं बल्कि खुले में बिक रहा है और ऐसा करने वाला कोई एक ठेला नहीं बल्कि अनेकों ठेले हैं। बिक रहे चॉकलेट को देख ऐसा लग रहा जैसे ये चॉकलेट्स खाने लायक तो नहीं हैं। कई तो उनमें से सफेद पड़ चुके हैं। जबकि कुछ तो टूटकर बिखरे हुए हैं। लेकिन इन्हें देख एक चीज बिल्कुल समझ नहीं आई, वो ये कि आखिर ये चॉकलेट्स खुले में पिगल क्यों नहीं रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @eatwithdelhi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि चॉकलेट की ये मार्केट दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में है। वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- खरीद मत लेना, ये चॉकलेट एक्सपायर हो चुके हैं। दूसरे ने लिखा- जिसने लिया समझो वह गया।   

ये भी पढ़ें:

'क्यों हिला डाला न...', लड़की के सवाल पर लड़के ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर पानी-पानी हो गई प्यारी

आओ सखी चुगली करें! गप मारने में ऐसे मगन हुई महिला कि सिर पर रखा बोझ उतरना भूल गई, Video पर लोगों ने खूब लिए चटकारे