A
Hindi News वायरल न्‍यूज तेल-मसाला डालकर किया गिरगिट फ्राई, फिर बड़े ही चाव से खाते दिखा शख्स, रेसिपी का Video वायरल

तेल-मसाला डालकर किया गिरगिट फ्राई, फिर बड़े ही चाव से खाते दिखा शख्स, रेसिपी का Video वायरल

इस दुनिया में लोग क्या कुछ खा सकते हैं, इस वीडियो को देख आपको इसका अंदाजा लग जाएगा। इंसानों से इस धरती पर खाने से कुछ भी नहीं बचा है।

गिरगिट खाते हुए दिखा शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गिरगिट खाते हुए दिखा शख्स

इस दुनिया में खाने-पीने के मामले में हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है। कई लोगों को वेज पसंद होता है तो कुछ नॉनवेज पर बहुत जोर देते हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्से में लोगों का खान-पान काफी अलग होता है। अब इस वायरल वीडियो में ही देख लीजिए। जहां एक शख्स मरे हुए गिरगिटों को तेल-मसाले में फ्राई कर बड़े चाव से खा रहा है। जिसे देख यही कहा जा सकता है कि इंसान इस धरती पर दिखने वाले सभी जीव-जंतुओं को खा सकता है।

गिरगिटों को मारकर पकाया और फिर खा गया शख्स 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मरे हुए गिरगिटों को ले आता है और उनकी गर्दन काटकर उनमें मूंगफली के दाने भरता है। जिसके बाद वह मसाला बनाने में लग जाता है। मसाले को बनाने के लिए पहले वह कढ़ाई में तेल डालता है फिर एक छन्नी की मदद से लाल मिर्च पाउडर को छान लेता है। फिर उसमें थोड़ा सा मैदा, नमक, चीनी, सोया सॉस और कोकोनॉट मिल्क मिला देता है। फिर उसे वह थोड़ी देर तक पकाता है। जब मसाला पककर तैयार हो जाता है तब वह उसे उन मरे हुए गिरगिटों पर डाल देता है। 

गिरगिटों को बड़े चाव से खाने लगा शख्स

जिसके बाद उन गिरगिटों को मसाले में अच्छी तरह से लपेटने के बाद वह शख्स उन्हें एक बारबीक्यूं में फंसा देता है और उन्हें आग पर रखकर पकाने लगता है। थोड़ी देर बाद वह शख्स गिरगिट के ऊपर सफेद तिल छिड़क देता है और उन्हें अच्छे से पकाता है। जब गिरगिट पूरी तरह से सिंक कर पक जाते हैं। तब वह उन्हें आग से हटा लेता है और फिर बड़े ही मजे-मजे से खाने लगता है। शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें:

Video: नशे में टल्ली होकर आपस में भिड़े दो सरकारी कर्मचारी, सड़क पर एक-दूसरे को पटक-पटक कर मारा

 

ऊंट को बाइक पर बैठा सैर पर निकले दो लड़के, Video देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन