A
Hindi News वायरल न्‍यूज दादी की चेन खींचकर भागने की फिराक में था चोर, बच्चियों की बहादुरी से बच गया 1 लाख का सोने का हार

दादी की चेन खींचकर भागने की फिराक में था चोर, बच्चियों की बहादुरी से बच गया 1 लाख का सोने का हार

कॉलोनी में घूम रहीं एक बुजुर्ग महिला से स्कूटर सावर चोर पता पूछने के बहाने उनके गले में पड़ी हुई सोने की चेन खींचकर भागने की कोशिश की। महिला के साथ बच्चियों ने मिलकर चोर को पीट दिया जिससे चोर को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

CCTV फुटेज में कैद हो गई घटना।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV CCTV फुटेज में कैद हो गई घटना।

पुणे में छिनैती की घटना बढ़ती जा रही है। हाल में ही एक और मामला ज्ञानेश्वरी मॉडल कॉलोनी इलाके से सामने आया है। यहां पर कॉलोनी में घूम रहीं एक बुजुर्ग महिला से स्कूटर सावर चोर पता पूछने के बहाने उनके गले में पड़ी हुई सोने की चेन खींचकर भागने की कोशिश की। लेकिन उसकी यह गलती उस पर काफी भारी पड़ गई। घटना का फुटेज कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

बच्चियों की बहादुरी से बच गया 1 लाख रुपए का सोने का हार

CCTV फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला कॉलोनी के सड़क पर टहल रही है। बुजुर्ग महिला के साथ दो बच्चियां भी हैं। इतने में एक स्कूटर पर सवार व्यक्ति आता है और महिला से पता पूछने के बहाने उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करता है। सोने के हार की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। बुजुर्ग महिला चोर को पकड़ लेती है और चिल्लाने लगती है। वहीं बुजुर्ग महिला के साथ टहल रही बच्चियों ने भी चोर पर हमला कर दिया और उसे मारने लगीं। चोर जैसे-तैसे अपनी जान छुड़ाकर वहां से अपनी स्कूटर लेकर भाग गया।

महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

बुजुर्ग महिला के साथ टहल रहीं दोनों बच्चियां उनकी ही नातिन हैं। दोनों लड़कियों का नाम रिथवी घाग (उम्र 10) और ज्ञानेश्वरी घाग (उम्र 6) है। दोनों बच्चियों ने बहादुरी के साथ चोर का डटकर सामना किया और उसको वहां से भागने पर मजबूर कर दिया। घटना 25 फरवरी की रात करीब 8 बजे की है। घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने थाने में चोर के खिलाफ शिवाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:

भारत के अजीबोगरीब गांव, इनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा

ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो बिक गई तो खरीद लेंगे आलीशान घर