नौकरी करने वालों को एक नियम और कायदे के हिसाब से चलना पड़ता है। कोई भी ऑफिशियल काम करना हो तो ऑफिशियल मेल का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इन दिनों एक कंपनी के बड़े अधिकारी का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये लेटर वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि इसे किसी मेल से नहीं भेजा गया है बल्कि इसे बच्चों वाली कॉपी बाकायदा हाथ से लिखकर दिया गया है। हैंड राइटिंग भी किसी स्टूडेंट की तरह लग रही है।
नोटबुक के पन्ने पर लिखकर दिया इस्तीफा
इस इस्तीफे को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @AnimaSandeep नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। साथ में लिखा है- मित्शी इंडिया लिमिटेड कंपनी के CFO ने अपना इस्तीफा एक नोटबुक के पन्ने पर लिखकर दिया है जो उनका बच्चा इस्तेमाल करता है। शख्स ने लेटर को प्रिंट करने तक का भी इंतजार नहीं किया।
लेटर में ये लिखा
लेटर को रिंकू पटेल नाम के शख्स ने लिखा है। सब्जेक्ट में उसने लिखा- CFO के पद से इस्तीफे के लिए मेल। मेल के अंदर अधिकारी ने बताया कि कंपनी छोड़ने की वजह उसके निजी कारण हैं। अधिकारी ने लिखा कि कंपनी के साथ काम करने में उसे सुखद अनुभव हुआ। उसने कंपनी या फिर मैनेजिंग डायरेक्टर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की। लेटर को 15 नवंबर 2023 को लिखा गया था।
ये भी पढ़ें:
जयपुर में गिर रही बर्फ, AI की इन तस्वीरों को देख लोगों का दिल हुआ खुश
मगरमच्छ के मुंह से जिंदा निकला शख्स, लेकिन ये हुआ कैसे