A
Hindi News वायरल न्‍यूज टक्कर खाकर पलट गई कार, हादसे के बाद ड्राइवर का स्वैग देख लोग बोले - गाड़ी रजनीकांत चला रहे थे क्या

टक्कर खाकर पलट गई कार, हादसे के बाद ड्राइवर का स्वैग देख लोग बोले - गाड़ी रजनीकांत चला रहे थे क्या

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार ड्राइवर की गलती की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। हादसे में कार पलटते हुए सड़क पर खड़ी हो जाती है।

दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हुई कार।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी हुई कार।

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इस लाइन का इस्तेमाल साड़क हादसों से लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस करती है। ये बात 16 आना सत्य है कि अगर आप सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधान नहीं रहते तो आप किसी न किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। हाल में वायरल हो रहा ये वीडियो इसी लाइन को सच साबित करते दिख रही है। जहां ड्राइवर की असावधानी की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। लेकिन इन सबके बीच जो चौंकाने वाली बात होती है, वह ये कि इतने भयंकर सड़क हादसे के बाद भी ड्राइवर कार से पूरे स्वैग में जिंदा बाहर निकलता है।

बीच सड़क पर हुआ भयंकर हादसा

कई बार आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कि किसी वाहन के दुर्घटना होने के बाद भी लोग बाल-बाल बचकर निकल आते हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में देखने को मिला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़ी दूसरी कार से टकरा जाती है। जिसके बाद कार बीच सड़क पर पलटी मारते हुए खड़ी हो जाती है। कार इतने भयंकर हादसे का शिकार होती है कि कोई भी ये नहीं कह सकता कि कार में मौजूद कोई भी शख्स बचा होगा। लेकिन होता कुछ और ही है। दरअसल, कार के पलटने के बाद कार से उसका ड्राइवर बड़े ही स्वैग से बाहर निकलता है। ड्राइवर को देख ऐसा लग रहा है जैसे कार को कुछ हुआ ही नहीं है। वहीं, लोग इस नजारे को देख इस सोच में पड़ गए कि कार कोई मामूली आदमी चला रहा था या रजनीकांत। यकीन मानिए कार से निकलते वक्त शख्स का स्वैग बिल्कुल रजनीकांत की तरह ही था।

वीडियो देख हैरानी में डूबे लोग

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @aryantyagivlogs नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर हैरानी भी जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ड्राइवर तो कार से ऐसे निकला जैसे ये इसका रोज का काम हो। दूसरे ने लिखा- यमराज छुट्टी पर है। तीसरे ने लिखा - ड्राइवर फोन में बिजी था इस वजह से ये हादसा हुआ है।  

ये भी पढ़ें:

सांप को गाजर-मूली की तरह चबा गई ये लड़की, सिर्फ मजबूत दिल के लोग ही देख पाएंगे ये Video

VIDEO: ससुराल को विदा हो रही दुल्हन ने बनाया ऐसा माहौल कि मामला विदाई कम किडनैपिंग का ज्यादा लगने लगा