दुनिया में प्रकृत का एक से एक नमूना देखने को मिलता है। इसमें कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें इंसानों ने कभी नहीं देखा होता है। आज हम आपको ऐसी ही एक अजीब नदी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका पानी हर मौसम में रंग बदलता रहता है। इस नदी के पानी का रंग अलग-अलग होता है। इस नदी में कई और भी खास बातें हैं जो शायद ही किसी को पता होगी।
रंग बदलने वाली नदी का नाम
ये नदी 100 किमी. लंबी और 20 मीटर चौड़ी है। आइए अब ये जान लेते हैं कि इस नदी का नाम क्या है और इसके पानी का रंग बदलता कैसे है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस नदी के पानी का रंग कभी लाल, तो कभी पीला तो कभी नीला तो कभी हरा हो जाता है, इसलिए इस नदी को 'लिक्विड रेनबो' रिवर कहते हैं। इस नदी का असली नाम कैनो क्रिस्टल्स है और ये कोलंबिया में स्थित है। यहां पर घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। बता दें कि यहां पर एक बार में 7 लोग से ज्यादा घूमने के लिए नहीं जा सकते और पूरे दिन में सिर्फ 200 लोग ही इस नदी को घूमने के लिए जाते हैं।
Image Source : Social Mediaइस नदी का नाम कैने क्रस्टल्स है।
इस वजह से बदल जाता है इसके पानी का रंग
अब इस नदी के रंग बदलने की बात करें तो बता दें कि ये नदी जून से लेकर नवंबर तक के महीने में ही अपना रंग बदलती है। दरअसल, इस नदी में क्लैवीगैरा नाम का पौधा होता है जिसकी वजह से नदी का रंग बदलते रहता है। इस पौधे से जैसे ही सूरज की रोशनी मिलती है वैसे ही इसका रंग हल्के लाल कलर का हो जाता है। अधिकतर दिनों में इस नदी के पानी का रंग हल्का लाल या फिर गुलाबी होता है। लेकिन कभी-कभी इस नदी का पानी हरा, नीला, पीला और बैंगनी रंग का भी होता है।
Image Source : Social Mediaलिक्विड रेनबो भी इस नदी को कहते है।
ये भी पढ़ें:
"मुझे पता है कि आपका मैनेजर मर चुका है, मैं वह जॉब चाहता हूं", नौकरी के लिए शख्स ने HR को लिखा ऐसा लेटर
तेल-मसाले में फ्राई कर कॉकरोच और बिच्छू खाते हैं यहां के लोग, गली-गली में बिकते हैं ऐसे फास्ट फूड