A
Hindi News वायरल न्‍यूज महाकुंभ में डुबकी लगाने नाव से निकले लोग, जाम से बचने के लिए नदी के रास्ते किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर

महाकुंभ में डुबकी लगाने नाव से निकले लोग, जाम से बचने के लिए नदी के रास्ते किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर

सड़क मार्ग के जाम से परेशान कुछ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पानी के रास्ते नाव पर सवार होकर प्रयागराज पहुंचें। इन युवकों का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

महाकुंभ में स्नान के लिए नाव से निकले लोग- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ में स्नान के लिए नाव से निकले लोग

Mahakumbh 2025: संगम की पावन धरा पर डुबकी लगाने देश भर से करोड़ों लोग प्रयागराज आ रहे हैं। 500-500 किलोमीटर तक सड़कों पर जाम लगा हुआ है। सड़कों पर लोगों के वाहन कई दिनों से फंसे हुए हैं। पूरा प्रयागराज शहर जाम हो चुका है। फिर भी लोगों की आस्था इन सारे जाम पर भारी पड़ रही है। कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद जब लोग संगम में डुबकी मार रहे हैं, तब उनकी सारी थकान एक क्षण में दूर हो जा रहा है। लोग जैसे-तैसे सफर कर महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 

जाम से बचने के लिए युवकों ने नाव से किया सफर

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कुछ युवकों ने सड़क के जाम और भीड़-भाड़ से बचने के लिए प्रयागराज जाने का एक अलग रास्ता खोज निकाला। सड़क मार्ग छोड़ इन युवकों ने नदी के रास्ते नाव से प्रयागराज पहुंचने का प्लान बनाया। जिसके बाद उन्होंने 248 किलमीटर का सफर कर प्रयागराज पहुंच कर स्नान किया। इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक एक मोटर बोट से नदी में सफर करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, “जाम से परेशान होकर चार दोस्तों ने नाव से तय किया 248 किलोमीटर का सफर, महाकुंभ पहुंच कर किया स्नान।” 

ना जाम का झंझट, ना ही टोल का चक्कर 

वायरल वीडियो में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये लोग कहां से आए थे और कहां के रहने वाले थे। हालांकि वीडियो के कमेंट सेक्शन में यह बताया जा रहा है कि ये लोग नाव लेकर बक्सर से चले थे और प्रयागराज पहुंचकर स्नान किया। इस वीडियो को इंस्टाग्रााम पर कई लोगों ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इस जलमार्ग से यात्रा करने के इस तरीके को बहुत ही सही और आरामदायक बताया। कुछ लोगों का तो यह कहना था कि इन लोगों ने जाम का चक्कर छोड़ टोल का भी पैसा बचा लिया।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: बच्चे ने किया ऐसा कांड, मां को मिल गया जीवन भर का सदमा, चिखते-चिल्लाते पकड़ लिया कमरे का एक कोना

'इसके लिए तो नरक में VIP टिकट बुक है', शख्स ने जलती चिता से जला ली बीड़ी, Video देख लोगों ने बताया- Pro max बदमाश