हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वायरल वीडियो देखे ही होंगे। लड़ाई और जुगाड़ के वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना बहुत ही आम बात है। मगर उसके अलावा एक्सिडेंट, स्टंट, डांस समेत तमाम तरह के भी वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे और साथ में आप बस ड्राइवर की तारीफ भी करेंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़का स्कूटी पर बैठकर अच्छी-खासी रफ्तार में सड़क पर जा रहा होता है। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसी समय सामने से एक बस आ रही होती है और वह शख्स उस बस के नीचे आने ही वाला था। लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि बस ड्राइवर काफी अनुभवी था। उसने तुरंत बस को कंट्रोल करते हुए उसके टायर को दूसरी तरफ मोड़ देता है। इस तरह उस शख्स की जान बच जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बस ड्राइवर सम्मान के लायक है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बस ड्राइवर को सलाम है। दूसरे यूजर ने लिखा- स्कूटी ड्राइवर को बेल्ट ट्रीटमेंट चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- बस वाले के पास ड्राइविंग स्किल्स हैं तो बच गया। चौथे यूजर ने लिखा- हमें ऐसे और बस ड्राइवर की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- जान बच गई यार उसकी।
ये भी पढ़ें-
Video: मां-बाप को पहली बार फ्लाइट में ले गया लड़का, बुजुर्ग चेहरों की खुशी देख दिन बन जाएगा आपका
बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी, Video देख कुछ लोग हुए हैरान तो कुछ ने पकड़ी चाल