A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: बकरे को लगी चाय की लत, लेकिन घर नहीं सिर्फ इसी दुकान की चाहिए, नमकीन नहीं पत्ते हैं स्नैक्स

Video: बकरे को लगी चाय की लत, लेकिन घर नहीं सिर्फ इसी दुकान की चाहिए, नमकीन नहीं पत्ते हैं स्नैक्स

बुरहानपुर के बकरा बाजार में चाय पीने वाला बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बकरे को देखने के लिए कई लोग आते हैं। इससे दुकानवाले की कमाई बढ़ जाती है और उसने बकरे की चाय मुफ्त कर दी है।

Goat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बकरे को चाय पिलाते दुकानदार

बुरहानपुर का एक बकरा बकरीद से पहले चर्चा में बना हुआ है। इसकी खासियत है कि यह चाय पीने का शौकीन है और रोज अपने मालिक के साथ चाय की दुकान पर पहुंच जाता है। इस बकरे को चाय पीता देखने के लिए कई लोग आते हैं। इससे दुकानदार की कमाई बढ़ जाती है। यही वजह है कि उसने बकरे की चाय फ्री कर दी है। 

बकरीद के पहले कई शहरों में बकरा बाजार लग रहा है, लेकिन इस बकरे ने बुरहानपुर में लगने वाले बकरा बाजार में लोगों की रुचि बढ़ा दी है। जब यह बकरा दुकान पर अपने मालिक के साथ चाय पीने आता है तो इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। लोग बकरे के चाय पीने के इस नजारे को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी करते हैं। बकरे के चाय पीते इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद करते हैं।

बकरे की चाय का नहीं लगता पैसा

बकरे की वजह से चाय दुकान काफी फेमस हो गई है, जिससे प्रभावित होकर चाय दुकान संचालक यूसूफ खान ने रोजाना बकरे को दी जाने वाली चाय को मुफ्त कर दिया है। बकरे के मालिक अब्दुल हमीद ने बताया उनके बकरे की उम्र 4 साल है। इस बकरे को उन्होंने बचपन से पाला है, पिछले एक साल से यह बकरा बाजार की यूसूफ भाई चाय वाले की दुकान से चाय पीता है, लेकिन जब बकरे के मालिक अब्दुल हमीद अपने बकरे को घर में बनी चाय देते हैं तो बकरा घर की चाय को पीने से इंकार कर देता है। वह इसी दुकान पर चीनी मिट्टी की प्लेट जिसे बशी कहा जाता है, इसमें चाव से चाय पीता है। स्नैक्स के रूप में पत्ते भी खाता है। बकरे के चाय पीने की आदत के चलते अब उसे चाय पीने वाला बकरा कहने लगे है। बकरा मालिक अब्दुल हमीद ने बताया "मैं रोजाना बकरे को लेकर बाजार में चाय दुकान पर चाय पीने आता था। बकरे ने मेरे साथ चाय दुकान पर चाय पीना शुरू कर दिया है।" उन्होंने बताया कि उनका बकरा देशी नस्ल का है।

(बुरहानपुर से शारिक अख्तर दुररानी की रिपोर्ट)