हर मां-बाप के लिए उसकी बेटी की शादी उसके लिए उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी बेटी जहां भी जाए हमेशा खुश रहे। हर एक माता-पिता की ये चाहत होती है कि उसकी बेटी की शादी एक ऐसे घर में हो। जहां उसे ढेर सारा प्यार और सुख मिल सके। जब ऐसा रिश्ता मिल जाता है तब उस मां-बाप का जीवन परिपूर्ण हो जाता है। जिसके बाद उनकी खुशी देखने लायक होती है। अपनी बेटी की शादी पर उसे विदा करने का जितना दुख होता है उतना ही उसके घर बसने की खुशी भी होती है। इसी खुशी से सराबोर एक आंटी ने अपनी बेटी की शादी में अपने डांस से ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग बस उन्हें ही देखते रह गए। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया।
बेटियों के साथ मां ने दिया शानदार डांस परफॉर्मेंस
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी की शादी की खुशी के मौके पर स्टेज पर दुल्हन की मां और बहन उसके लिए खास परफॉर्मेंस दे रही है। अपनी मां-बहन के साथ वह दुल्हन भी डांस करती नजर आ रही है। सबके चेहरे पर शादी की खुशी देखी जा सकती है। मां और उसकी दो बेटियों की खूबसूरत तिकड़ी फेमस बॉलीवुड ट्रैक ‘कलियों का चमन’ पर डांस कर रही है। उनके शानदार डांस मूव्स और एनर्जी ने लोगों को हैरानी में डाल दिया। दुल्हन की मां का इस जोरदार परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है।
लोगों के दिल को छू गया यह वीडियो
दिल को छू लेने वाले इस वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर अपना प्यार लुटाया है। जिसने भी यह डांस परफॉर्मेंस देखी वह दुल्हन की मां की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @arshweddingchoreography नाम के पेज से शेयर किया गया है। वहीं वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में डांस कर रही दुल्हन की मां का नाम रानी शर्मा है जो अपनी दोनों बेटियां राधिका शर्मा और रसिका शर्मा के साथ डांस कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
देसी लगाने के बाद कुछ इस तरह की हरकतें करता है इंसान, वायरल Video में दिखा सबसे सटीक उदाहरण
'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा', ट्रक पर लिखवाए घूम रहा था ड्राइवर, पकड़े जाने के बाद पुलिस वाले ने उतार दी सारी इज्जत