A
Hindi News वायरल न्‍यूज दोस्तों ने बहुत ही अलग तरीके से मनाया अपने दोस्त का जन्मदिन, Video देखना तो बनता है

दोस्तों ने बहुत ही अलग तरीके से मनाया अपने दोस्त का जन्मदिन, Video देखना तो बनता है

एक मजेदार वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखन के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है। आप अगर अन्य लोगों की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी वो सभी वीडियो आते होंगे, जो यूनिक होने के कारण वायरल होते हैं। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। मगर अभी एक सेलीब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग अपने दोस्त का जन्मदिन बहुत ही अलग तरीके से मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपने आज तक कई बार अपना जन्मदिन भी मनाया होगा और खुद से ज्यादा आप अपने दोस्तों के जन्मदिन में गए होंगे। हर बार जन्मदिन की शुरुआत केक काटने से ही होता है। लेकिन क्या हो जब केक न हो मगर दोस्त का जन्मदिन मनाना है? वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लड़कों ने ब्लैक बोर्ड पर केक बनाया और ऊपर हैपी बर्थडे मनोज लिखा हुआ है। इसके बाद बर्थडे बॉय डस्टर से केक के ऊपर का हिस्सा मिटाता है और अपने दोस्तों को केक खिलाने की एक्टिंग करता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर funny_videos_1240 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर यूनिक होने के कारण वीडियो वायरल जरूर हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है तो कोई हैरान वाली इमोजी शेयर करके अपना रिएक्शन दे रहा है। वहीं एक यूजर ने नोटिस किया कि बर्थडे की स्पेलिंग गलत है और उसने कमेंट में यही बात लिखी।

ये भी पढ़ें-

कुछ भी मिल जाए मगर ऐसी किस्मत ना मिले, Video देख आपको भी शख्स के लिए लगेगा बुरा

थार मिनी का Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग