Hindi Newsवायरल न्यूज"मैं शारिक की बहन से प्यार करता हूं", प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों को लिखा लेटर, कहा- मेरा निकाह कराओ नहीं तो...
"मैं शारिक की बहन से प्यार करता हूं", प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों को लिखा लेटर, कहा- मेरा निकाह कराओ नहीं तो...
एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका और उसके घर वालों के लिए एक लेटर लिखा और उसे प्रेमिका के घर के बाहर और प्रेमिका के कॉलेज के बाहर चिपका दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published : Jun 25, 2024 15:02 IST, Updated : Jun 25, 2024, 15:02:18 IST
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में एक प्रेमी ने अपने प्रेम का इजहार करने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि मामला चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, प्रेमी ने अपने प्रेमिका के लिए एक लव लेटर लिखकर उसे प्रींट करवाया और फिर लेटर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की दीवाल पर चिपका दिया। चिपकाए हुए लेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेटर में प्रेमी ने एक शख्स की बहन से प्यार करने का जिक्र किया है और उसके घरवालों को उससे निकाह न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है।
लेटर में क्या लिखा है
प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर दरवाजे पर आत्महत्या करने का धमकी भरा लेटर भी चिपकाया है। वायरल हो रहे इस लव लेटर से फिलहाल पुलिस पूरी तरह से अनजान है। लेटर में प्रेमी ने लिखा है- "मैं शारिक की बहन से बहुत प्यार करता हूं। जो हमें RRP में हुआ। मेरा उससे निकाह करा दो। कुछ लोग मेरे और उसके बीच में आने की कोशिश कर रहे हैं। जो मेरा निकाह उससे नहीं होने देना चाहते। इस वजह से मैं इनके घर पुल मंडी के सामने आत्महत्या करूंगा। प्यार करना है तो कोई मुझे बताओ। प्लीज हेल्प मी पुल मंडी पिपुल्स।" लेटर के अंत में प्रेमी ने अपना नाम नहीं लिखा है। नाम के बजाय उसने आपका अपना भाई, खुदा हाफिज लिखा है।