बीते 5 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसके बाद फैन्स पर इस फिल्म का ऐसा खुमार चढ़ा कि लोगों ने सिनेमाघरों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर जमकर उत्पात मचाया। इसी क्रम में एक महिला की भी मौत हो गई। जिसके दुख को कम करने के लिए फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें फिल्म को लेकर जगह-जगह पर फैन्स की दीवानगी देखने को मिली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो सामने आया। जिसमें लोगों को फिल्म के रिलीज होने की खुशी में बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर खुशी मनाते हुए देखा गया।
बाइक में लगा दी आग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर लोगों की भीड़ जमा हुई है। जो फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज होने की खुशी मना रही है। इस दौरान कुछ लोग कागज के टुकड़ों में आग लगाकर खुशी से नाच-गा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स वहां खड़ी एक बाइक पर पेट्रोल डाल कर माचिस की तिल्ली जला उस पर फेंक देता है। अगले ही पल बाइक में आग लग जाती है और वह धू-धूं कर जलने लगती है। बाइक में आग लगते ही वहां के लोगों में और भी जोश आ जाता है और वे सभी उछल-कूद करते हुए जश्न मनाने लगता है। उनमें से कई लोगों के हाथों में अल्लू अर्जुन का पोस्टर है। जिसे लेकर वे नाच रहे हैं।
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saiclips_09 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर किया गया यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर का बताया जा रहा है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई लोगों ने पब्लिक की इस हरकत को पागलपन बताया तो कई लोगों ने इसका कारण लोगों का बेरोजगार होना बताया। बात जो भी हो इस तरह की हरकत बेहद ही खतरनाक हैं और इससे लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
बाप रे इतना बड़ा सांप! खतरनाक एनाकोंडा को बिस्तर पर लिए साथ में सोया शख्स, वायरल Video देख अटकी लोगों की सांसे
कार ने घोड़ा बग्गी को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरा घोड़ा, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video