राह चलते लैपटॉप से मीटिंग अटेंड कर रहा था शख्स, Video देख लोगों ने पूछा - ऐसी क्या मजबूरी रही होगी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स राह चलते ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करे हुए नजर आ रहा है।
बेंगलुरु पीक मोमेंट्स के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। जहां लोगों को कभी ट्रैफिक में काम करते हुए देखा जाता है तो कभी गाड़ी चलाते मीटिंग अटेंड करते। इस शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और वहां के लोगों की लाइफ स्टाइल बाकि शहरों से काफी अलग है। यहां हर दूसरा शख्स आपको वर्क-लाइफ बैलेंस मेंटेन करते हुए मिल जाएगा। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इसे टॉक्सिक वर्क कल्चर बता रहे हैं तो कई लोग काम के प्रति उस बंदे के फोकस की तारीफ कर रहे हैं।
सड़क पर चलते मीटिंग अटेंड करते दिखा युवक
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉर्पोरेट वर्कर सड़क पर टहलते हुए अपने लैपटॉप पर मीटिंग कर रहा है। वीडियो को कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - "बेंगलुरू का एक बेहतरीन पल: एक कॉर्पोरेट पेशेवर को सड़क पर आराम से चलते हुए एक ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेते हुए देखा गया, वह अपने काम की प्रतिबद्धता और शहरी जीवन की भागदौड़ के बीच संतुलन बनाए हुए है।"
पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो
इस वीडियो पर यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी। जहां एक यूजर ने कहा, 'यह बस बेंगलुरु में ही देखने को मिलेगा।' दूसरे ने लिखा - 'यह वर्क-लाइफ बैलेंस नहीं बल्कि मूर्खता की पराकाष्ठा है।' तीसरे ने लिखा - 'समय का अधिकतम उपयोग करने के लिए इस बंदे को सलाम।' ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि, बेंगलुरु में इस तरह के अजीबोगरीब नज़ारे दिखते रहते हैं। इससे पहले, एक महिला को टीम मीटिंग में भाग लेते हुए स्टोर में जूते खरीदते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें: