A
Hindi News वायरल न्‍यूज ठुमके लगाकर सिस्टम ही हिला दिया! झांसी में SDM की गाड़ी के बोनट पर नचाई गई लड़की, Video हुआ वायरल

ठुमके लगाकर सिस्टम ही हिला दिया! झांसी में SDM की गाड़ी के बोनट पर नचाई गई लड़की, Video हुआ वायरल

झांसी जिले में SDM की गाड़ी पर चढ़कर युवक और युवती के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर प्रशासन अब कार्रवाई कर रही है।

गाड़ी की बोनट पर डांस करते युवक और युवती- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गाड़ी की बोनट पर डांस करते युवक और युवती

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार गर्ल को SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगाते दिख रही है। साथ में एक लड़का भी उसके साथ झूमते हुए नजर आ रहा है। साथ ही आस-पास झूम रहे लोग उन पर पैसे लुटाते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'मैडम बैठ बोलेरो, मैं तेरी खातिर ले आया' गाना बज रहा है। वीडियो को अंग गौर से देखेंगे तो उसमें दिख रही गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सकार भी लिखा हआ है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

उत्तर प्रदेश के झांसी का है मामला

सोशल मीडिया पर घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी की है। जो एक प्राइवेट फर्म के जरिए BIDA में लगाई गई है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस भी थमा दिया है। वीडियो को लेक कुछ और भी जानकारियां सोशल मीडिया पर दी गईं हैं। जहां बताया गया कि घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव की है। जहां गांव में ही एक परिवार में एक बच्चे का बर्थडे था। जिसमें नाचने के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था। देर रात तक नाच गाना चलता रहा। इसी बीच एक बार बाला SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई और डांस करने लगी। पीछे से एक युवक भी आया और उसके साथ ठुमके लगाने लगा। 

सोशल मीडिया के जरिए वीडियो पर पड़ी प्रशासन की नजर

मामला तब बिगड़ा जब लोगों ने इस पूरे नजारे का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे अपने स्टेटस में लगा लिया। इसी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। जिसके बाद इस वीडियो पर प्रशासन की भी नजर पड़ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। हमने इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर मिनाल सुल्तान नाम की यूजर के अकाउंट से आप तक पहुंचाया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने UP पुलिस को टैग कर मामले को संज्ञान में लेने को कहा है। जिसके जवाब में झांसी पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वहां के SDM को इस मामले पर बयान देते हुए सुना जा सकता है। 

गाड़ी में मौजूद नहीं थे ओएसडी

मामले को लेकर SDM का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो को लेकर कार्रवाई की जा रही है। SDM ने बताया कि वह गाड़ी BDA के ओएसडी साहब को अटैच की गई थी। लेकिन उस वक्त गाड़ी में ओएसडी साहब मौजूद नहीं थे, इसलिए यह कहा जा सकता है कि संभवत: गाड़ी को लेकर उनका ड्राइवर गया हो। हालांकि हमने गाड़ी के ड्राइवर पर कार्रवाई की है और ओएसडी साहब को भी शोकॉज़ नोटिस भेजा है।  

ये भी पढ़ें:

अगले जनम मोहे बिटिया ही दीजो! लोग क्यों कहते हैं ऐसा, इस Video को देख समझ जाएंगे आप

ताला लगाने के इस तरीके को देख सदमे में चला गया चोर समाज, Video देख आप भी कहेंगे - गजब जुगाड़ लगाया है भाई