A
Hindi News वायरल न्‍यूज बचपन में बाबा बागेश्वर को थी ये बीमारी, नटखट बच्चे के प्रश्न पर दिया ये मजेदार जवाब, Video हुआ वायरल

बचपन में बाबा बागेश्वर को थी ये बीमारी, नटखट बच्चे के प्रश्न पर दिया ये मजेदार जवाब, Video हुआ वायरल

बाबा बागेश्वर के दरबार में उनके पास एक बच्चा ऐसा प्रश्न लेकर पहुंचा जिसे सुन बाबा जी को अपने बचपन के दिन याद आ गए और उन्होंने उस बच्चे को अपने उस अनुभव के बारे में बताया, जो स्कूल के दिनों में उनके साथ होता था।

बाबा के सामने प्रश्न लेकर प्रस्तुत हुआ बच्चा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बाबा के सामने प्रश्न लेकर प्रस्तुत हुआ बच्चा

छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगता है। जहां वे अपने भक्तों की अर्जी पर सुनवाई करते हैं। लोगों के परेशानियों को सुनते हैं और उसका हल उन्हें बताते हैं। इसके अलावा बाबा अपनी दिव्य शक्तियों से भक्तों की परेशानियों को खुद से जान लेते हैं और उन परेशानियों का समाधान समेत पर्चा बनाकर देते हैं। सोशल मीडिया पर भी बाबा के दरबार के कई छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल होते रहते हैं। हाल में बाबा के दरबार में आए एक नन्हें भक्त का वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए।

बाबा के सामने प्रश्न लेकर आया बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के दरबार में बच्चा अपना प्रश्न लेकर खड़ा होता है और बाबा से अपना प्रश्न बताता है। वह कहता है - गुरु जी, जब मैं स्कूल जाता हू, तब मैं बीमार हो जाता हूं। इसका कोई उपाय बता दीजिए। फिर गुरु जी बच्चे से पूछते हैं कि जिस दिन तुम स्कूल नहीं जाते उस दिन तबीयत सही रहती है तुम्हारी। इस पर बच्चा जवाब देता है - हां गुरु जी। फिर गुरु जी चौंक जाते हैं और बोलते हैं कि ये बीमारी तो बेटा हमें भी थी। फिर गुरु जी अपनी बीमारी के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि मेरे स्कूल टाइम पर जब भी मेरे स्कूल जाने का समय होता था, तब मुझे पेट दर्द होने लगता था। जिस पर बच्चा बोलता है हां, हां, हां... गुरु जी मेरे साथ भी ऐसा ही होता है। फिर बाबा बोलते हैं कि जब मेरे स्कूल की गाड़ी निकल जाती थी, या फिर 1-2 क्लास हो जाता था, फिर मेरी बीमारी सही हो जाती थी। इस पर बच्चा फिर से उनकी हां में हां मिलाता है और कहता है कि हां गुरु जी सही हो जाता है।

बाबा ने खोल दी बच्चे की पोल

इसके बाद बाबा उस बच्चे को समझाते हुए बोलते हैं कि बेटा इसे बीमारी नहीं बोलते हैं, इसको बेटा गर्राट कहते हैं। बेटा ये बीमारी नहीं है, ये सिर्फ नौटंकी है। हमें उल्लू ना बनाओ। कल से टाइम पर स्कूल जाना। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jai_krishna__ram नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट भी किया। वहीं कई लोगों ने अपने स्कूल के दिनों और स्कूल ना जाने के बहानों को याद करते हुए कमेंट किया। 

ये भी पढ़ें:

Video: बीवी जा रही थी मायके, बस दरवाजा बंद करना भूल गया पति, आगे कुछ करता उससे पहले ही सारी खुशियों को लग गई नजर

क्यों लग रही ना एकदम वैसी ही! दिव्या भारती की हमशक्ल का Video हुआ वायरल, लोगों ने बताया पुनर्जन्म